IND vs SA: कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया धमाल, टेम्बा बावुमा का विकेट लेते ही बनाया कीर्तिमान

India vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट लिया और एक बड़ा कीर्तिमान बनाया.

India vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का विकेट लिया और एक बड़ा कीर्तिमान बनाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस दौरान कुलदीप यादव ने अफ्रीकी कप्तान बावुमा का विकेट लेते ही एक बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की.

Advertisment

कुलदीप यादव ने बनाया कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शुरुआती 2 विकेट चटकाए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को गेंद थमाया. कुलदीप आते ही अपना कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट किया. ध्रुव जुरेल ने उनका कैच पकड़ा. टेम्बा बावुमा सिर्उ 3 रन बनाकर चलते बने. इसी के साथ कुलदीप यादव 9वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 या उससे ज्याजा विकेट अपने नाम किए हैं.

कुलदीप इस मामले में बने तीसरे भारतीय गेंदबाज

कुलदीप यादव ने टेम्बा बावुमा का विकेट लेकर एक और कीर्तिमान बनाया. कुलदीप तीसरे ऐसे बाएं हाथ के भारतीय गेंदबाज बन गए, जो घरेलू मैदान पर 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. कुलदीप ले पहले ये कारनामा रवींद्र जडेजा और जहीर खान ने किया था. रवींद्र जडेजा अब तक 377 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि जहीर खान 199 विकेट चटकाए हैं. 

WTC के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अहम है साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज अहम होगी. टीम इंडिया घर का फायदा उठाकर साउथ अफ्रीका को 2 टेस्ट मैचों की सीकीज में हराना चाहेगी. अगर भारत साउथ अफ्रीका को सीरीज में हराने में कामयाब हो जाता है तो WTC के प्वाइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Harmanpreet Kaur: एमएस धोनी या विराट कोहली, कौन है हरमनप्रीत कौर का फेवरेट कप्तान? खुद दिया जवाब

india-vs-south-africa ind-vs-sa Kuldeep Yadav
Advertisment