/newsnation/media/media_files/2025/11/15/babar-azam-copied-virat-kohli-after-his-20th-international-centur-watch-video-2025-11-15-07-49-46.jpg)
Babar Azam Copied Virat Kohli: 807 दिन बाद बाबर आजम ने जड़ा शतक, जश्न मनाते हुए विराट कोहली को किया कॉपी, देखें वीडियो
Babar Azam Copied Virat Kohli: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज आजम ने बीते शुक्रवार यानि 14 नवंबर की रात 807 दिन से चल आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा वनडे रावलपिंडी में खेला गया. पाक टीम ने 289 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की. इस विजय के सबसे बड़े नायक बाबर आजम रहे उन्होंने 102 रन की नाबाद पारी खेली. शतक के बाद उन्होंने जश्न भी मनाया, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को कॉपी करने की कोशिश की.
बाबर आजम का इंतजार खत्म
2 साल 2 महीने 15 दिन और 83 इंटरनेशनल पारियों के बाद बाबर आजम के बल्ले से शतक देखने को मिला. सेंचुरी का आंकड़ा पार करते ही वह भावुक हो गए. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और दोनों हाथ फैलाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ देखने लगे. इस दौरान उनके चेहरे पर संतुष्टि वाली मुस्कान थी. फिर बाबर मैदान पर बैठे और राहत की सांस लेते हुए जश्न मनाया. गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी के इस जश्न का कनेक्शन विराट कोहली से भी है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका प्लेयर्स को देरी से मिलेगी खाना, इस वजह से रहना पड़ेगा भूखा, जानें क्या है मामला
विराट कोहली ने भी मनाया था जश्न
साल 2020 से लेकर 2022 तक विराट कोहली का भी बुरा समय चल रहा था. एशिया कप के दौरान विराट ने भी 83 इंटरनेशनल पारियों के बाद सैंकड़ा जड़ा था. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली थी, लंबे इंतजार के बाद सैंकड़े का आंकड़ा पार करने के बाद विराट ने भी अपने दोनों हाथ फैलाए और टीम ड्रेसिंग रूम की ओर देखा था. हुबहु कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन बाबर आजम की ओर से भी देखने को मिला.
यहां देखें वीडियो -
🚨 The long wait finally ends! Babar Azam brings up his century after 84 innings and over 810 days. 🔥
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 14, 2025
He completed his hundred in 115 balls with 8 fours against Sri Lanka in Rawalpindi. #BabarAzampic.twitter.com/Hzf3gJa5Eu
यह भी पढ़ें - IPL 2026: रिटेंशन से पहले KKR में मची हलचल, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
बाबर आजम का 32वां शतक
इसके साथ ही आपको बता दें कि बाबर आजम ने 32वां इंटरनेशनल शतक जड़ा है. उन्होंने 61 टेस्ट मुकाबलों में 9 बार शतकीय पारियां खेली है. 136 वनडे पारियों में उन्होंने 20 शतक जड़े हैं, जबकि 124 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 3 बार सेंचुरी जड़ी है. वह पाकिस्तान की ओर से चौथे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे ऊपर इंजमाम उल हक (35), मोहम्मद युसुफ (39) और यूनिस खान (41) हैं.
यह भी पढ़ें - Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के बाद कप्तान जितेश शर्मा का तूफान, भारत ने UAE को 148 से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us