/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-2nd-test-2025-11-14-20-37-45.jpg)
IND vs SA 2nd Test
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. सीरीज का पहला मुकाबला आज से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी टेस्ट मैच के नियम में एक बदलाव किया गया है. दरअसल पहले खिलाड़ियों को सुबह 11:30 बजे लंच मिलता था, लेकिन इसमें नहीं मिल पाएगा.
ये है टेस्ट क्रिकेट का नियम
टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन तक खेल चलता है. एक दिन में 3 सेशन का मैच खेला जाता है. इस दौरान एक लंच ब्रेक, एक टी- ब्रेक और एक ड्रिंग्स ब्रेक होता है. आमतौर पर एक सेशन 25-30 ओवरों का होता है. पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक होता है जो 40 मिनट का होता है. दूसरे सेशन के बाद टी20 ब्रेक होता है, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में ऐसा नहीं होगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच में बदल जाएगा ये नियम
भारत और साउथ अफ्रीका के गुवाहाटी टेस्ट मैच में खिलाड़ियों को 2 घंटे की देरी से लंच ब्रेक मिलेगा. दरअसल गुवाहाटी में लंच ब्रेक से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा. भारत में आमतौर पर टेस्ट मैच सुबह 9:30 में शुरु होता है, लेकिन गुवाहाटी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच 9 बजे शुरू हो जाएगा. वहीं सुबह 11 बजे लंच की जगह टी-ब्रेक होगा. इसके बाद दूसरे सेशन यानी दोपहर 1:20 से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगा. इसके बाद तीसरा सेशन शाम 4 बजे तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सिर्फ दूसरी बार दिखा ये नजारा, टूटने से बच गया 2019 वाला रिकॉर्ड
इस वजह से बदला गया गुवाहाटी टेस्ट का समय
भारत में एक ही टाइम जोन है, लेकिन देश के पूर्व उत्तर में स्थित गुवाहाटी में सूरज जल्दी निकलता और ढलता है. अभी वहां सुबह 5:30 बजे सूरज निकलता है और शाम 4:30 बजे ढल जाता है. यही कारण है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट का टाइम बदला गया है. अब मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा, आधे घंटे पहले 8:30 बजे टॉस होगा.
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप में मचाया धमाल, सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us