/newsnation/media/media_files/2025/11/14/vaibhav-suryavanshi-2025-11-14-18-35-37.jpg)
Vaibhav Suryavanshi score century in just 32 balls against uae in asia cup rising stars 2025
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी ने टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) में छक्कों-चौकों की बारिश कर विरोधी टीमों के गेंदबाजों की होश उड़ा दी है. वैभव ने यूएई के खिलाफ मैच में सिर्फ 32 गेंद पर शतक जड़ दिया है. शतक के बाद भी वैभव सूर्यवंशी ने UAE के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 33 गेंद पर पूरा किया शतक
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. UAE के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने प्रियांश आर्या के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. प्रियांश आर्या सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन दूसरे छोर पर वैभव सूर्यवंशी ने UAE की गेंदबाजों की धुनाई जारी रखा और सिर्फ 32 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 10 चौके और 9 बड़े-बड़े छक्के लगाए. बैभव को जितेश और नमन धीर का भी दूसरे छोर से साथ मिला.
वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंदों पर खेली 144 रनों की पारी
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चौके और 15 छक्के निकले. वहीं नमनधीर 23 गेंद पर 34 रन बनाए. वहीं जितेश 32 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि रमनदीप 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
VAIBHAV SURYAVANSHI HAMMERED 144 (42) FOR INDIA A. 🤯pic.twitter.com/Ou2islDX4m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2025
पाकिस्तान से होगा भारत का अगला मुकाबला
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में UAE के बाद भारतीय टीम अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में भी वैभव सूर्यवंशी बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. भारतीय युवा खिलाड़ी जिस फॉर्म में है वो किसी भी गेंदबाजों की धुनाई कर सकता है. वैभव की इस पारी देख पाकिस्तानी खेमे की टेंशन बढ़ गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ वैभव का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सिर्फ दूसरी बार दिखा ये नजारा, टूटने से बच गया 2019 वाला रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us