/newsnation/media/media_files/2025/11/15/arjun-tendulkar-ipl-team-changed-as-mumbai-indians-trade-him-to-lsg-ahead-of-ipl-2025-mini-auction-2025-11-15-13-42-27.jpg)
Arjun Tendulkar IPL Team: मुंबई इंडियंस ने छोड़ा अर्जुन तेंदुलकर का साथ, अब इस नई टीम में खेलेगा सचिन का लाल
Arjun Tendulkar IPL Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. अबतक वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाईजी ने उन्हें ट्रेड कर दिया है. आज यानि 15 नवंबर की शाम को सभी 10 फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. इससे पहले ही मुंबई ने अर्जुन पर बड़ा फैसला ले लिया है.
इस टीम से खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया गया कि अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाइनट्स के साथ ट्रेड कर दिया है. वह 30 लाख के बेस प्राइस पर ही मुंबई के साथ थे, अब लखनऊ में भी उन्हें इतनी ही सैलरी मिलने वाली है. बता दें कि अर्जुन को पहली बार साल 2021 में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाली फ्रेंचाईजी की ओर से खरीदा गया था. साल 2023 में उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें - Shubman Gill Injury: शुभमन गिल के साथ क्या हुआ? अचानक LIVE मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, BCCI ने बताई वजह
आईपीएल में खेले 5 मैच
अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल 2023 में पहलाा आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला था. इस सीजन उन्होंने 4 मुकाबलों में 3 विकेट हासिल किए थे. साथ ही 144 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1 पारी में 13 रन बनाए. आईपीएल 2024 में उन्हें सिर्फ एक मुकाबला मिला. जिसमें अर्जुन ने 2.2 ओवर में 22 रन खर्च किए, उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला.इस मैच के बाद उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला.
लखनऊ में मिलेगा?
मुंबई इंडियंस की सितारों से सजी टीम में अर्जुन तेंदुलकर की जगह नहीं बन पाती थी, लेकिन लखनऊ सुपर जाइनट्स में उन्हें ज्यादा मौके मिलने की उम्मीद है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अबतक 21 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 47, लिस्ट-ए के 18 मुकाबलों में 25 और टी20 फॉर्मेट के 24 मुकाबलों में 27 बल्लेबाजों को चलता किया. उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी पदार्पण पर शतक भी जड़ा था. ऐसा कर उन्होंने अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us