PBKS vs RR Live: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बॉलिंग, कप्तान के तौर पर संजू की वापसी, दोनों टीमों में ये बड़े बदलाव

PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स अपने घर में मुकाबला खेलने उतरी है. टॉस जीतने के बाद पंजाब ने विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स अपने घर में मुकाबला खेलने उतरी है. टॉस जीतने के बाद पंजाब ने विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Punjab won the toss and chose bowling Sanju returns as captain big changes in both the teams

PBKS vs RR Live: टॉस जीतकर पंजाब ने चुनी बॉलिंग, कप्तान के तौर पर संजू की वापसी, दोनों टीमों में ये बड़े बदलाव Photograph: (X)

PBKS vs RR Live: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पहली बार आमने-सामने है. टॉस पंजाब के पक्ष में गया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. संजू सैमसन कैप्टन के तौर पर वापस लौटे हैं. पहले तीन मैचों में उनकी जगह रियान पराग ने ये जिम्मेदारी संभाली थी. दोनों टीमों के अंतिम-11 की बात करें तो राजस्थान और पंजाब दोनों खेमों में कुछ अहम परिवर्तन देखने को मिले हैं. 

पंजाब किंग्स करेगी चेज

Advertisment

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मुल्लांपुर के मैदान पर एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. पंजाब ने टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करना सही समझा. इससे पहले वह आईपीएल 2025 में एक बार चेज करके जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. ऐसे में उन्हें अपने बल्लेबाजों पर आत्मविश्वास होगा. दूसरी तरफ राजस्थान की टीम पहले खेलते हुए एक बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी. 

संजू सैमसन की वापसी

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में एक राहत की खबर है. टीम के रेगुलर कैप्टन संजू सैमसन कप्तान की भूमिका में होंगे. वह उंगली की चोट से रिकवर कर चुके हैं. पहले तीन मैचों में इस खिलाड़ी को राजस्थान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतार रही थी. वहीं रियान पराग के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई थी. आरआर की टीम पहले तीन में से दो मैच हार चुकी है. वहीं सीएसके के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्हें इकलौती जीत मिली.

दोनों टीमों में बदलाव

पंजाब किंग्स ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. निहाल वढेरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं प्रियांश आर्या को बेंच पर बिठाया गया है. हालांकि ये युवा खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतर सकते हैं. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से चोटिल तुषार देशपांडे की जगह युद्धवीर सिंह को मौका मिला है.

पंजाब किंग्स की 11:

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉइनिस, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर- प्रियांश आर्या, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विषक विजयकुमार.

राजस्थान रॉयल्स की 11:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा. 

इम्पैक्ट प्लेयर- कुणाल सिंह राठौर, शुभम दुबे, फजलहक फारुकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: पर्पल कैप की रेस में नूर और खलील का राज, टॉप-4 में सीएसके के दो धुरंधर मौजूद

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 3 बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए बन गए हैं सिरदर्द, आउट करने में गेंदबाजों का लग रहा एड़ी चोटी का जोर

ये भी पढ़ें: CSK vs DC Live: 677 दिनों बाद सीएसके की जर्सी में दिखेंगे डेवोन कॉनवे, ओपनिंग में मचाएंगे धूम

IPL 2025 sanju-samson pbks vs rr live updates pbks vs rr live update pbks vs rr live
Advertisment