Vijay Hazare Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने धमाल मचाया था. सबसे ज्यादा पैसे के साथ ऑक्शन में उतरी पंजाब ने लगभग सभी बड़े और अहम खिलाड़ियों को मोटी कीमत में अपने स्कवॉड में शामिल कर लिया. पंजाब इन खिलाड़ियों के दम पर अगले सीजन खिताब जीतने की कोशिश में है और जिस तरह का प्रदर्शन टीम के खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि पंजाब किंग्स का दाव पूरी तरह सही बैठा है.
ये खिलाड़ी मचा रहे बवाल
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन से पहले प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया था वहीं अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा था. ये दोनों खिलाड़ी पंजाब की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और 28 दिसंबर को पंजाब और मुबंई के बीच हुए मैच में पंजाब को जीत दिलाने में उनकी भूमिका बेहद अहम रही. प्रभसिमरन ने 101 गेंद पर नाबाद 150 रन की पारी खेल टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई वहीं अर्शदीप ने 5 विकेट झटक मुंबई को 248 पर समेटने में अहम योगदान दिया था.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
अर्शदीप और प्रभसिमरन दोनों का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा है. प्रभसिमरन ने 4 मैचों की 4 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 211 रन बनाए हैं वहीं अर्शदीप सिंह ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
दोनों ओपनर्स हैं
प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह दोनों ही पारी की शुरुआत करते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि प्रभसिमरन बल्ले से तो अर्शदीप गेंद से पारी की शुरुआत करते हैं. इन दोनों के करियर को उंचाई देने में पंजाब किंग्स का बड़ा रोल रहा है. दोनों ने IPL करियर की शुरुआत इसी टीम से की है और अबतक टीम के साथ बने हुए हैं.
करियर पर नजर
24 साल के प्रभसिमरन सिंह 2019 से टीम के साथ हैं. पिछले 2 साल में उन्हें भरपूर मौके मिले हैं और उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है. 1 शतक और 3 अर्धशतक सहित 34 मैच में प्रभसिमरन ने 756 रन बनाए हैं. वहीं अर्शदीप सिंह ने 2019 से 2024 के बीच 65 मैच में 76 विकेट लिए हैं. ये दोनों युवा हैं. अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं टीम ने इन्हें अपने साथ रखते हुए इनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. अगले सीजन ये दोनों विपक्षी टीमों के लिए जहां बड़ा खतरा होंगे वहीं पंजाब को पहला खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: बुमराह वुमराह क्या करेंगे... विराट कोहली ने कब और क्यों कहा था ऐसा, यहां जानें पूरी डीटेल्स
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इतने गुस्से में कभी नहीं दिखे रोहित शर्मा, डर के मारे यशस्वी जायसवाल नजर नहीं मिला पाए, देखें Video
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर को दिया खास सम्मान, 35 सेकेंड का वीडियो जीत लेगा दिल