Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फिल्ड पर खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन रोहित युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल पर गुस्सा करते नजर आए. रोहित जितने में गुस्से में थे उतना गुस्सा उनके चेहरे पर शायद इसके पहले कभी नहीं दिखा था.
जायसवाल पर क्यों भड़के रोहित
रोहित शर्मा अक्सर फिल्ड पर युवा खिलाड़ियों पर उनकी फिल्डिंग को लेकर गुस्सा करते हैं. जायसवाल पर भी रोहित इसी वजह से भड़के. चौथे दिन जायसवाल से एक नहीं बल्कि कई कैच छूटे. जायसवाल ने जब आकााशदीप की गेंद पर लाबुशेन का तीसरी स्लिप में कैच छोड़ा तो रोहित शर्मा भड़क गए और अपने हाथ भिंचते नजर आए. जायसवाल ने इससे पहले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का भी कैच छोड़ा था.
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की है और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने रिपोर्ट लिखे जाने 206 के स्कोर पर 9 विकेट गिरा दिए थे. बुमराह ने 4, सिराज ने 3 और जडेजा ने 1 विकेट लिए. स्टार्क रन आउट हुए. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 और पैट कमिंस ने 41 रन बनाए.
भारत की पारी 369 पर सिमटी
भारत की पहली पारी 369 पर सिमटी थी. तीसरे दिन 105 पर नाबाद लौटे नीतिश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 105 रन से पिछड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. गेंदबाजों के दम पर भारत के लिए इस मैच में जीत वाली स्थिति बन रही है लेकिन इस मैच को जीतने और सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने के लिए भारतीय बल्लेबाजों खासकर टॉप ऑर्डर को तगड़ी बल्लेबाजी करनी होगी. निचले क्रम के भरोसे पर मैच नहीं जीता जा सकता.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy: नीतीश के पिता ने सुनील गावस्कर को दिया खास सम्मान, 35 सेकेंड का वीडियो जीत लेगा दिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिखेगा 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा, हेड से भी ज्यादा हैं खतरनाक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाएंगे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, एक ने तो पिछले साल ही जीती है ट्रॉफी