IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिखेगा 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा, हेड से भी ज्यादा हैं खतरनाक

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन हम आपको 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो मैच विनर साबित होंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन हम आपको 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो मैच विनर साबित होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ट्रेविस हेड आईपीएल 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तमाम देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नीलामी के लिए 37 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, जिसमें 12 खिलाड़ियों को खरीददार भी मिले. ऐसे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 कंगारू बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेंगे.

IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी साबित होंगे मैच विनर

ट्रेविस हेड

Advertisment

ट्रेविस हेड को SRH ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है. पिछले सीजन हेड ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल था. अब वो आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे.

मिचेल मार्श

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. मार्श एक शानदार ऑलराउंडर हैं. अब अगले सीजन वो LSG के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते नजर आएंगे. मिचेल मार्श ने अब तक 42 आईपीएल मैचों में 37 विकेट लिए हैं. और 127 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं.

मार्कस स्टोयनिस

आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोयनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए खेलते हुए स्टोयनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब IPL 2025 में वो पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

टिम डेविड 

RCB ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा. डेविड पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. अब वो IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

ग्लेन मैक्सवेल

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि RCB के लिए उनका पिछला सीजन बेहद की खराब रहा था, लेकिन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि क्रीज पर टिक गए तो अकेले दम पर मैच खत्म कर सकते हैं. अब IPL 2025 में पंजाब किंग्स यही उम्मीद करेगी कि वो फॉर्म में रहें.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाएंगे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, एक ने तो पिछले साल ही जीती है ट्रॉफी

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
Advertisment