/newsnation/media/media_files/2024/12/29/eJdHHtUa7CBLIsdJOXzW.jpg)
Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने सेंचुरी लगाकर कमाल कर दिया. उनके इस शतक ने पूरे देश को गौरवान्वित किया. मेलबर्न स्टेडियम में मौजूद उनकी फैमिली काफी इमोशनल हो गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीतीश के पिता दिग्गज सुनील गावस्कर के पैर छूते दिख रहे हैं.
गावस्कर के पैर छूकर दिया सम्मान
नीतीश कुमार रेड्डी की सेंचुरी के बाद उनके पिता मुत्याल्या रेड्डी काफी इमोशनल नजर आए. स्टेडियम में ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे थे. बेटे के शतक के बाद जब पिता जब दिग्गज सुनील गावस्कर से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने गावस्कर के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया. सिर्फ पिता मुत्याल्या नहीं बल्कि मां और साथ पहुंची नीतीश की बहन ने भी गावस्कर के पैर छुए. नीतीश के पिता गावस्कर के पैर छूने के बाद वहीं उनके सामने घुटनों पर बैठ जाते हैं और उनसे बात करने लगते हैं.
Nitish Kumar Reddy’s family meet the great Sunil Gavaskar @abcsport#AUSvINDpic.twitter.com/hUBOghxM2e
— Ben Cameron (@BenCameron23) December 29, 2024
Nitish Kumar Reddy
नीतीश रेड्डी के परिवार से मुलाकात के दौरान सुनील गावस्कर ने नीतीश की बल्लेबाजी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो हीरा हैं. अपने बेटे के प्रदर्शन से पिता काफी खुश हैं और उन्होंने शब्दों से भी खुशी जाहिर की है. नीतीश की सेंचुरी के बाद उनके पिता ने लड़खड़ाती आवाज में कहा, "वह अंडर-14, अंडर-15 से अपने राज्य के लिए खेल रहा है और अब टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेल रहा है. आज हमारे लिए स्पेशल मूवमेंट है."
25 लाख के ईनाम की घोषणा
Nitish Kumar Reddy ने शतक लगाकर देश का नाम रौशन किया है. उनके इस प्रदर्शन को लेकर आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ईनाम की घोषणा कर दी है. संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘यह आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बहुत ही अच्छा दिन और खुशी का पल है. हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया. आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की प्राइज मनी देगा.’
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने लगाई स्पेशल 'डबल सेंचुरी', ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: शतक लगाने पर BCCI खिलाड़ियों को कितने पैसे देती है? मैच फीस से अलग होती है ये रकम