Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 से भी कम औसत के साथ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जब से कदम रखा है, तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन, अब पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने खुलासा किया है कि जब बुमराह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब विराट कोहली ने उन्हें काफी हल्के में लिया था.
बुमराह को विराट ने हल्के में लिया
पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने हाल ही में खुलासा किया है कि जब वह 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे, तब उन्होंने विराट कोहली को Jasprit Bumrah के बारे में बताया था. मगर, तब विराट ने कहा था कि ये बुमराह वुमराह क्या कर लेंगे. लेकिन, फिर बुमराह ने आईपीएल में विराट कोहली को ही आउट कर दिया, तब फिर मैंने उनसे कहा कि मैंने इसके बारे में पहले ही बताया था.
पार्थिव ने कहा, ‘2014 में जब मैं आरसीबी में था, तो मैंने कोहली को कहा था कि एक गेंदबाज है बुमराह, उसे देख सकते हैं. विराट ने जवाब में कहा- छोड़ न यार, ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे? कोहली ने उन्हें देखा नहीं था. मैंने ये बात बुमराह को बताई थी और उन्होंने विराट को ही सबसे पहले आउट किया. इसके बाद मैंने विराट को कहा देखा मैंने तुम्हें पहले ही बताया था बुमराह के बारे में’.
20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के लिए फास्टेस्ट 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 44 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ रविचंद्रन अश्निन का नाम है, जिन्होंने 37 मुकाबलों में 200 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके अलावा, इतना ही नहीं Jasprit Bumrah 20 के औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले व एकमात्र गेंदबाज भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाएंगे ये 3 विदेशी खिलाड़ी, एक ने तो पिछले साल ही जीती है ट्रॉफी
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: शतक लगाने पर BCCI खिलाड़ियों को कितने पैसे देती है? मैच फीस से अलग होती है ये रकम