/newsnation/media/media_files/2024/12/29/Y0IHln7wwr08yH7lAUk6.jpg)
IPL 2025: PBKS के 24 साल के इस ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 फाइनल में दिलाई एंट्री (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर लहलका मचा रहे हैं. पंजाब किंग्स ने जिस खिलाड़ी को खरीदा उसने अब गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाते हुए अपनी टीम साउथ अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. ये खिलाड़ी कोई औरनहीं साउथ अफ्रीका के 24 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्को यानसेन (Marco Jansen) हैं. यानसेन ने PAK vs SA के पहले मैच में पहले गेंद से धमाल मचाया फिर कगिसो कबाडा (Kagiso Rabada) के साथ मिलकर बल्ले से शानदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Marco Jansen ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल साउथ अफ्रीका को पहुंचाया
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने बल्ले से कमाल करते हुए 9वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल (WTC 2025) में पहुंचने वाली पहली टीम बन है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है. Kagiso Rabada ने जहां दूसरी पारी में 26 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 31 रन बनाए. वहीं यान्सेन ने 24 गेंदों पर 16 रन बनाए. वहीं गेंद से यानसेन ने पहली पारी में एक विकेट चटकाया था. जबकि दूसरी पारी में Marco Jansen ने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान को घूटने पर ला दिया.
Thrilling scenes in Centurion as South Africa edge past Pakistan in a nail-biter 🔥#WTC25 | #SAvPAK ✍️: https://t.co/ahPeoUbZyzpic.twitter.com/REhU2gByTi
— ICC (@ICC) December 29, 2024
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स का हिस्सा बने मार्को यानसेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मार्को यानसेन को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे. यानसेन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. गेंद के साथ-साथ वो बल्ले से भी धमाल मचा सकते हैं. यानसेन लंबे-लंबे छ्क्के जड़ते हैं. अब आईपीएल 2025 में Marco Jansen गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी PBKS के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'जड्डू उसे दांत मत दिखा...', मैच के बीच में रवींद्र जडेजा पर गुस्सा हो गए रोहित शर्मा, देखें Video
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: 200 टेस्ट विकेट वाले जसप्रीत बुमराह को हार्दिक पांड्या ने दी बधाई, लिखा ये खास संदेश
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न बना अजूबा, बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, बना नया विश्व रिकॉर्ड