/newsnation/media/media_files/2024/12/29/th24Ftsc4T26mhAYP7Kf.jpg)
Rohit Sharma: मैच के बीच में रवींद्र जडेजा पर गुस्सा हो गए रोहित शर्मा (Social Media)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मेलबर्न टेस्ट में भले ही बल्ले से फ्लॉप रहे, लेकिन मैदान पर अपनी कप्तानी और गुस्से को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. वहीं बीच-बीच में खिलाड़ियों को कभी डांल लगाते नजर आते हैं तो कभी कुछ निर्देश देते दिखाई देते हैं जो स्टंप माइक में कैद हो जाते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में इस बार भारतीय कप्तान रवींद्र जडेजा को कुछ कहते हुए नजर जो स्टंप माइक में कैद हो गए. रोहित ने जडेजा से कहा कि जड्डू उसको दांत मत दिखा.
जडेजा पर क्यों भड़के रोहित शर्मा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेली जी रही चौथे टेस्ट मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान पहले विराट कोहली (Virat Kohli) पूछते हैं कि कौन डाल रहा है (बॉलिंग)? जवाब में कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर जडेजा का नाम लेते हैं. फिर रोहित कहते हैं, "यहां से डाल के देख क्या होता है."
इसके आगे रोहित शर्मा कहते हैं, "ऐ जड्डू उसे दांत मत दिखा ज्यादा यार." फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कहते हैं, "नाइस जड्डू भाई, आगे आने दो यार. चलो भाइयों. चलो."
Captain Rohit Sharma in the stumps mic. 😂👌pic.twitter.com/VyXnTsyEYY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
मेलबर्न टेस्ट का अब तक का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर है. चौथे दिन का खेल खत्म होने ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बनाकर 333 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है.नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड अभी भी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए और नाबाद लौटे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 4 मोहम्मद सिराज ने 3 और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया है. एक विकेट रनऑउट पर गिरा. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने मिचेल स्टार्क को रनआउट किया.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video
यह भी पढ़ें: ICC के इन 3 बड़े अवॉर्ड में सिर्फ एक भारतीय, रोहित-बुमराह और हार्दिक पांड्या को किया गया नजरअंदाज