/newsnation/media/media_files/2024/12/29/5CP7rfyiodE52XTnA2fa.jpg)
ICC के इन 3 बड़े अवॉर्ड में रोहित-बुमराह और हार्दिक पांड्या को किया गया नजरअंदाज (Social Media)
ICC Awards: आईसीसी इस साल 2024 के सभी अवॉर्ड्स के लिए खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट कर रहा है. आईसीसी ने अब तक इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024, टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेट किया है. लेकिन चौंकाने वाला बात है कि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को इनमें जगह नहीं मिली है. इन तीनों अवॉर्ड में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है.
ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024
ICC इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए इंग्लैंड के गस एटिकिन्सन, पाकिस्तान के 22 साल के सैम अयूब, श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस, वेस्टइंडीज के 22 साल के शमर जोसेफ को नॉमिनेट किया गया है. इनमें एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं.
टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर में बुमराह-हार्दिक को नहीं मिली जगह
ICC ने टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़यों को नामित किया है, जिसमें सिर्फ एक भारतीय अर्शदीप सिंह का नाम है. इन 4 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं है. T20 World Cup 2024 में भारत को चैंपियंन बनाने में इन दोनों खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था. जसप्रीत बुमराह जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. वहीं हार्दिक ने भी गेंद और बल्ले से कमाल किया था. इसके बावजूद उन्हें 4 बेस्ट खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है. अर्शदीप सिंह के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, जिंबाब्वे के टी 20 कप्तान सिकंदर रजा और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया है.
ICC T20i Cricketer Of The Year Nominees.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
- Arshdeep Singh.
- Travis Head.
- Sikandar Raza.
- Babar Azam. pic.twitter.com/psFwZoVI0r
ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC ने इस साल के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इन खिलाड़ियों में भी एक भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है. वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, श्रीलंका के कुसल मेंडिस और वानिंदु हसरंगा और वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड को नॉमिनेट किया गया है.
ICC ODI CRICKETER ON THE YEAR NOMINEES:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
- Azmatullah Omarzai.
- Kusal Mendis.
- Sherfane Rutherford.
- Wanindu Hasaranga. pic.twitter.com/wttUEzdyGw
यह भी पढ़ें: Team India Schedule: 2 ICC इवेंट सहित 2025 में ढ़ेरों मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न बना अजूबा, बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, बना नया विश्व रिकॉर्ड