IND vs AUS Boxing day test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है. टेस्ट के 5 वें दिन परिणाम आने की संभावना है. मैच दोनों टीमों की तरफ झुका हुआ है और कोई भी टीम 5 वें दिन विजेता के रुप में उभर सकती है. लेकिन चौथे दिन तक मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जो इसके पहले कभी नहीं था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट का रिकॉर्ड
मेलबर्न टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट है. 26 दिसंबर से शुरु हुए टेस्ट के 4 दिन समाप्त हो चुके हैं. इन 4 दिनों में जितने फैंस इस मैच को देखने आए हैं उतने इससे पहले खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कभी नहीं आए. इस तरह ये बॉक्सिंग डे टेस्ट फैेंस के रिकॉर्ड संख्या में आने की वजह से ऐतिहासिक बन चुका है. चौथे दिन तक इस टेस्ट को देखने के लिए 2,99, 329 लोग आ चुके थे. 5 वें दिन ये संख्या 3 साल को पार कर जाएगी.
टेस्ट क्रिकेट के लिए सुखद संकेत
टी 20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव के दौर में टेस्ट क्रिकेट को देखने के लिए फैंस का इतनी बड़ी संख्या में पहुंचना इस फॉर्मेट के भविष्य के लिए सुखद संकेत है. ये बताता है कि टेस्ट फॉर्मेट में अभी भी फैंस की रुचि है और वे क्रिकेट के इस परंपरागत फॉर्मेट को एंज्वॉय करते हैं और आगे भी इसका भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है.
5 वें दिन आ सकता है परिणाम
मेलबर्न टेस्ट के परिणाम की दृष्टिकोण से 5 वां दिन काफी अहम है. मैच दोनों ही टीमों के पक्ष में झुका हुआ है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है और उसके पास 1 विकेट शेष है. अगर भारत 5 वें दिन शुरुआती ओवर में 1 विकेट गिरा लेता है तो 340 से 350 का लक्ष्य मिलेगा. इस लक्ष्य को भारत पा भी सकता है वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जीत का मौका होगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 474 के जवाब में भारत ने 369 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट पर 228 रन बना चुका है.
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: पंजाब किंग्स की बल्ले बल्ले, टीम के 2 खिलाड़ियों का विजय हजारे ट्रॉफी में कहर, गेंद और बल्ले से काट रहे बवाल
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 18 ओवर में 1 विकेट नहीं ले पाए भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने बना ली 333 रन की बढ़त
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इतने गुस्से में कभी नहीं दिखे रोहित शर्मा, डर के मारे यशस्वी जायसवाल नजर नहीं मिला पाए, देखें Video