/newsnation/media/media_files/2024/12/29/kRHl0Pc1fsl70MrkSfVJ.jpg)
IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए आगे बढ़ रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट तो आसानी से निकाल लिए थे, लेकिन फिर एक बार फिर भारतीय गेंदबाज टेलेंडर के विकेट नहीं निकाल पाए और चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228/9 का ही रहा.
10वें विकेट के लिए तरसे भारतीय बॉलर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 173/9 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट ले लिए थे, लेकिन फिर 18 ओवर बीत गए और भारतीय गेंदबाज 10वां विकेट नहीं निकाल पाए. जी हां, नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने 55* रनों की पार्टनरशिप बना ली. दोनों ही पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर डट गए और कंगारू टीम ऑलआउट नहीं हुई.
That's Stumps on Day 4
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
Australia reach 228/9 and lead by 333 runs
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvINDpic.twitter.com/Gw8NbCljL7
फिर सामने आई भारत की कमजोरी
भारतीय गेंदबाजों को अक्सर पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करते देखा जाता है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ. जब भारत को ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने के लिए सिर्फ 10वां विकेट चाहिए था, लेकिन टीम इंडिया वो विकेट लेने में असमर्थ रही और कंगारू टीम नाबाद ही लौटी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 228/9 का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
गेंदबाजों ने की थी अच्छी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत अच्छी की थी. मार्नस लाबुशेन को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी बल्लेबाज बड़ा फिफ्टी या उससे ऊपर के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. मगर, आखिरी विकेट के लिए नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड की पार्टनरशिप ने मानो गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरने जैसा काम किया. अब खेल के 5वें दिन टीम इंडिया जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करके लक्ष्य को हासिल करना चाहेगी. फिलहाल ऐसा लग रहा है की ये मैच ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: बुमराह वुमराह क्या करेंगे... विराट कोहली ने कब और क्यों कहा था ऐसा, यहां जानें पूरी डीटेल्स