Team India Schedule: साल 2025 क्रिकेट से पैक रहने वाला है. क्रिकेट फैंस को एक बार फिर कई बड़े मुकाबले और 2 आईसीसी इवेंट देखने को मिलेंगे. पहली चैंपियंस ट्रॉफी और दूसरी WTC फाइनल... वहीं, टीम इंडिया एक नहीं बल्कि कई द्विपक्षीय सीरीज खेलती दिखेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टीम इंडिया के शेड्यूल के बारे में बताते हैं.
3-7 जनवरी भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा. ये साल 2025 में भारत का पहला मुकाबला होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड T20 शेड्यूल
भारत VS इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत VS इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत VS इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत VS इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत VS इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत VS इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत VS इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
भारत VS इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी. पीसीबी हाइब्रिड मॉडल में इसे आयोजित कर रहा है, जिसमें भारत के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. यहां देखें भारत का लीग मैचों की शेड्यूल:-
20 फरवरी - भारत बनाम बांग्लादेश
23 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान
2 मार्च - भारत बनाम न्यूजीलैंड
IPL 2025 schedule
आईपीएल 2025 का शेड्यूल अभी नहीं आया है. लेकिन, बताया जा रहा है कि अपकमिंग सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.
WTC फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून में खेला जाएगा. हालांकि, अभी तक उस अहम मैच की डेट सामने नहीं आई है.
भारत का इंग्लैंड दौरा
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, ओवल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन