Rohit Sharma: 'बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए', किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन एक गेंदबाज बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Don't hide your face behind Jasprit Bumrah I want wickets from you Rohit Sharma angry on Mohammed Siraj during IND vs AUS watch video

Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video (Image- Social)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में अपनी खराब बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा अपने गुस्से की वजह से भी काफी चर्चा में हैं. टेस्ट के पहले 4 दिन में कई खिलाड़ी रोहित के गुस्से का शिकार हो चुके हैं. चौथे दिन उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज को जमकर डाट दिया.

Advertisment

किस पर भड़के रोहित शर्मा?

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर 6 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 7 वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन ने 19.1 ओवर में 57 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान जब विकेट लेने में भारतीय गेंदबाज सफल नहीं हो रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर भड़क गए. 

जसप्रीत बुमराह के आगे मत छुप

रोहित शर्मा ओवर्स के बीच में जब टीम के खिलाड़ियों की मीटिंग ले रहे थे तो मोहम्मद सिराज पर भड़क गए. रोहित ने सिराज से कहा कि, तुम अपना चेहरा जसप्रीत बुमराह के पीछे मत छुपाओ. मुझे तुमसे विकेट चाहिए. तुमको आगे आना होगा और प्रदर्शन करना होगा. इतना कहकर रोहित चले गए.

डांट का हुआ असर

रोहित शर्मा से मिली डांट का असर मोहम्मद सिराज पर तुरंत हुआ और उन्होंने ही मार्नश लाबुशेन को आउट कर भारत को 7 वीं सफलता दिलाई. सिराज ने अबतक पारी में 3 विकेट लिए हैं. 4 विकेट बुमराह को मिले हैं. चौथे दिन की समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन की कर ली है. भारत के लिए निराशाजनक ये है कि आखिरी विकेट के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने नाबाद 55 रन जोड़ दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी 369 पर समाप्त हुई थी.

ये भी पढ़ें-   ICC ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ कर दिया खेल, दोनों दिग्गजों पर आया चौंकाने वाला फैसला, किए गए बाहर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतना है तो इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, एक भी चला तो जिता देगा मैच

jasprit bumrah Melbourne Test Mohammed Siraj latest cricket news in hindi rohit sharma news cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus
      
Advertisment