/newsnation/media/media_files/2024/12/29/PhQmvfCDwuh5kJwnGso6.jpg)
Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video (Image- Social)
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में अपनी खराब बल्लेबाजी और कप्तानी के अलावा अपने गुस्से की वजह से भी काफी चर्चा में हैं. टेस्ट के पहले 4 दिन में कई खिलाड़ी रोहित के गुस्से का शिकार हो चुके हैं. चौथे दिन उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज को जमकर डाट दिया.
किस पर भड़के रोहित शर्मा?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 91 के स्कोर पर 6 विकेट गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 7 वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन ने 19.1 ओवर में 57 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान जब विकेट लेने में भारतीय गेंदबाज सफल नहीं हो रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर भड़क गए.
जसप्रीत बुमराह के आगे मत छुप
रोहित शर्मा ओवर्स के बीच में जब टीम के खिलाड़ियों की मीटिंग ले रहे थे तो मोहम्मद सिराज पर भड़क गए. रोहित ने सिराज से कहा कि, तुम अपना चेहरा जसप्रीत बुमराह के पीछे मत छुपाओ. मुझे तुमसे विकेट चाहिए. तुमको आगे आना होगा और प्रदर्शन करना होगा. इतना कहकर रोहित चले गए.
"Don’t sit back and hide behind bumrah- I need you to stand up and get the job done as well." GREATEST CAPTAIN THE WORLD HAS EVER SEEN🫡🔥pic.twitter.com/C0bfJgvytb
— Kuljot⁴⁵ (@Ro45Kuljot) December 29, 2024
डांट का हुआ असर
रोहित शर्मा से मिली डांट का असर मोहम्मद सिराज पर तुरंत हुआ और उन्होंने ही मार्नश लाबुशेन को आउट कर भारत को 7 वीं सफलता दिलाई. सिराज ने अबतक पारी में 3 विकेट लिए हैं. 4 विकेट बुमराह को मिले हैं. चौथे दिन की समाप्ती तक ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन की कर ली है. भारत के लिए निराशाजनक ये है कि आखिरी विकेट के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने नाबाद 55 रन जोड़ दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे जबकि भारत की पहली पारी 369 पर समाप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतना है तो इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, एक भी चला तो जिता देगा मैच