/newsnation/media/media_files/2024/12/29/XDWTj284CnX5MYASN5Bh.jpg)
ICC ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ कर दिया खेल, दोनों दिग्गजों पर आया चौंकाने वाला फैसला(Image-Social)
ICC: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल से जुड़े हर फैसले लेने का अधिकार इसी संस्था को है. आईसीसी के अधिकतर फैसले इस आधार पर किए जाते हैं जिससे क्रिकेट पहले से बेहतर बन सके और फैंस का रोमांच भी इस खेल के प्रति बरकरार रहे लेकिन ये संस्था कभी कभी अपने फैसले से चौंकाती भी है. ऐसा ही फैसला ICC ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को लेकर लिया जो काफी हैरान करने वाला है.
जसप्रीत और हार्दिक पर चौंकाने वाला फैसला
आईसीसी ने हाल ही में टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए 4 खिलाड़यों को नामित किया है. इन 4 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का नाम नहीं है. ये काफी चौंकाने वाला है. ये दोनों खिलाड़ी इस फॉर्मेट के दिग्गज हैं. 2024 टी 20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में इन दोनों की बड़ी भूमिका रही थी. जसप्रीत बुमराह जहां प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे वहीं हार्दिक ने भी गेंद और बल्ले से कभी न भूलने वाला योगदान दिया था. इसके बावजूद साल के 4 बेस्ट खिलाड़ियों में इन दोनों का नाम न होना काफी चौंकाने वाला है. ये फैसला इन खिलाड़ियों के अलावा फैंस के लिए भी चौंकाने वाला है.
ARSHDEEP SINGH NOMINATED FOR ICC MEN'S T20I CRICKETER OF THE YEAR.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
- No Hardik & Bumrah in the list 🤯
Raza, Head, Babar & Arshdeep in the list of Nominees. pic.twitter.com/qSKX6yxZF4
सिर्फ एक भारतीय शामिल
टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित 4 खिलाड़ियों में सिर्फ एक खिलाड़ी भारत का है. ये खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह. अर्शदीप ने भी भारत के लिए टी 20 विश्व कप 2024 में असाधारण प्रदर्शन किया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. अर्शदीप ने 8 मैचों में 17 विकेट लिए थे और संयु्क्त रुप से पहले स्थान पर थे.
बुमराह 8 मैच में 15 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है. बुमराह का विकेट लेने का औसत और इकोनॉमी बाकी गेंदबाजों से बेहतर था इसलिए वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे वहीं हार्दिक ने 8 मैच में 11 विकेट लिए थे और वहीं 144 रन बनाए थे. लेकिन आईसीसी ने पुरस्कार के लिए अर्शदीप का चयन किया है. अगर पूरे साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भी हार्दिक और बुमराह टॉप 4 की लिस्ट में आने के हकदार हैं.
बाकी 3 खिलाड़ी
अर्शदीप के अलावा जिन 4 खिलाड़ियों का चयन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है उनमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, जिंबाब्वे के टी 20 कप्तान सिकंदर रजा और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न बना अजूबा, बॉक्सिंग डे टेस्ट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, बना नया विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का 33 साल पुराना रिकॉर्ड