Jasprit Bumrah: 200 टेस्ट विकेट वाले जसप्रीत बुमराह को हार्दिक पांड्या ने दी बधाई, लिखा ये खास संदेश

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बधाई दी है.

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बधाई दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
hardik pandya congratulates Jasprit Bumrah

Hardik Pandya congratulates Jasprit Bumrah ( Image- Social )

Hardik Pandya congratulates Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में करियर की एक बेहद अहम उपलब्धि हासिल की है. बुमराह ने टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इस खास उपलब्धि पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बधाई दी है.

हार्दिक ने दी बधाई

Advertisment

जसप्रीत बुमराह के 200 टेस्ट विकेट पूरे करने पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें बधाई दी है. हार्दिक ने सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जसप्रीत बुमराह को बधाई दी है. पांड्या ने लिखा है, 200 टेस्ट विकेट एक अतुलनिय उपलब्धि है. इसके लिए बहुत बहुत बधाई जस्सी. तुम अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हो. 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को झकझोरा

जसप्रीत बुमराह के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2025 बेहद यादगार रही है. बुमराह इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे इस सीरीज में अबतक 29 विकेट ले चुके हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले बुमराह दूसरी पारी में भी 4 विकेट ले चुके हैं. अगर एक गेंद नो बॉल न हुई होती तो उनके 5 विकेट हो चुके होते. 

तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड 

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कपिल देव 1992 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज में 25 विकेट लिए थे. बुमराह अबतक 29 विकेट ले चुके हैं और कपिल का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. वे अब ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. 

विकेटों की संख्या 200 के पार

जसप्रीत बुमराह के करियर का ये 44 वां टेस्ट है. 85 पारियों में वे अबतक 202 विकेट ले चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है. वे 12 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं.  

ये भी पढ़ें-  PAK vs SA: इन 2 तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाइनल में दिलाई एंट्री, आर अश्विन भी हुए मुरीद

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित आपका करियर खत्म, बतौर कप्तान हम बुमराह को ला रहे हैं, सिडनी टेस्ट से पहले आई खबर से मची सनसनी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: GT ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, बल्ले से कमाल कर साउथ अफ्रीका को WTC 2025 फाइनल में पहुंचाया

cricket news in hindi jasprit bumrah hardik pandya Hardik Pandya news Jasprit Bumrah news
Advertisment