New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/29/fKy5ZWs0vHCJWerWeOH5.jpg)
PAK vs SA: इन 2 तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाइनल में दिलाई एंट्री (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PAK vs SA: इन 2 तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाइनल में दिलाई एंट्री (Social Media)
PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने एक रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका ने 148 रनों की लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका के इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मार्को यानसेन (Marco Jansen) रहे. इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज आर अश्विन ने रबाडा और मार्को यानसेन की तारीफ की है.
आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, इस जीत के बाद मार्को जानसेन और कगीसो रबाडा बहुत खुश होंगे. इस तरह का टेस्ट देखना शानदार अनुभव है. ऐसी जीत के बाद टीम को जो आत्मविश्वास और मनोबल मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पाकिस्तानी टीम और मोहम्मद अब्बास भी तारीफ के काबिल हैं. अश्विन के इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
I am sure Marco Jansen and Rabada must be buzzing after this win, nothing like seeing such test matches through👌
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 29, 2024
The confidence and the morale boost the team can get after such a win, cannot be quantified.
Have to commend Pakistan and Abbas too🤝
What a test match🔥🔥🔥… pic.twitter.com/bgpt4kMTJV
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन और दूसरी पारी में 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में कगिसो रबाडा ने बल्ले से कमाल दिखाया और 9वें विकेट के लिए मार्को यानसेन (Marco Jansen) के साथ 50 रनों की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई.
इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है. Kagiso Rabada 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video