PAK vs SA: इन 2 तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाइनल में दिलाई एंट्री, आर अश्विन भी हुए मुरीद

PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका के इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने रहे. जिसके बाद इन दोनों की खूब तारीफ हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs SA

PAK vs SA: इन 2 तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को WTC 2025 के फाइनल में दिलाई एंट्री (Social Media)

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने एक रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका ने 148 रनों की लक्ष्य को 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका के इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और मार्को यानसेन (Marco Jansen) रहे. इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज आर अश्विन ने रबाडा और मार्को यानसेन की तारीफ की है.

Advertisment

सोशल मीडिया पर रवि अश्विन का पोस्ट वायरल

आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, इस जीत के बाद मार्को जानसेन और कगीसो रबाडा बहुत खुश होंगे. इस तरह का टेस्ट देखना शानदार अनुभव है. ऐसी जीत के बाद टीम को जो आत्मविश्वास और मनोबल मिलता है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. पाकिस्तानी टीम और मोहम्मद अब्बास भी तारीफ के काबिल हैं. अश्विन के इस पोस्ट पर फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

कगीसो रबाडा और मार्को यानसेन ने बैटिंग से दिलाई जीत

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन और दूसरी पारी में 150 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में कगिसो रबाडा ने बल्ले से कमाल दिखाया और 9वें विकेट के लिए मार्को यानसेन (Marco Jansen) के साथ 50 रनों की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई.

इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है. Kagiso Rabada 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video

 यह भी पढ़ें: IPL 2025: GT ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, बल्ले से कमाल कर साउथ अफ्रीका को WTC 2025 फाइनल में पहुंचाया

cricket news in hindi Kagiso Rabada Marco Jansen PAK vs SA
      
      
Advertisment