IPL 2025: GT ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, बल्ले से कमाल कर साउथ अफ्रीका को WTC 2025 फाइनल में पहुंचाया

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस का एक खिलाड़ी इस वक्त गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर रहा है. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kagiso Rabada

IPL 2025: GT ने जिसे तेज गेंदबाज समझकर खरीदा वो निकला ऑलराउंडर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने जिस खिलाड़ी को तेज गेंदबाज समझकर अपनी टीम में शामिल किया वो अब बल्ले से भी कमाल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हैं. रबाडा ने PAK vs SA के पहले मैच में शानदार पारी खेलककर साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा दिया है.

Advertisment

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच में कगिसो रबाडा ने बल्ले से कमाल दिखाया और 9वें विकेट के लिए मार्को यानसेन (Marco Jansen) के साथ 50 रनों की साझेदारी की और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन है. यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बनाई है. Kagiso Rabada 26 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले.

IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने कगिसो रबाडा

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा. IPL 2024 में Kagiso Rabada पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा थे. रबाडा एक तेज गेंदबाज हैं और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जरुरत पड़ने पर वो लंबे-लंबे छक्का भी जड़ सकते हैं. अब आईपीएल 2025 में रबाडा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी Gujarat Titans के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'जड्डू उसे दांत मत दिखा...', मैच के बीच में रवींद्र जडेजा पर गुस्सा हो गए रोहित शर्मा, देखें Video

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: बुमराह के पीछे चेहरा मत छुपा, मुझे तेरे से विकेट चाहिए, किस गेंदबाज पर भड़के रोहित शर्मा, देखें Video

Kagiso Rabada IPL 2025 ipl-news-in-hindi Gujarat Titans PAK vs SA
      
Advertisment