/newsnation/media/media_files/2024/12/29/f4IRW4RIooFtELd7e8pA.jpg)
Rohit Sharma (Image- Social )
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. बतौर कप्तान भी वे संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. खिलाड़ी और कप्तान के रुप में असफलता ने उन्हें आलोचना के केंद्र में ला दिया है. टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
सिडनी टेस्ट से बाहर ...
रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बेहद बुरा असर डाला है. टीम इस सीरीज में कमजोर प्रदर्शन तो कर ही रही है उसके WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के आसार भी कम हो गए हैं. मेलबर्न में अगर भारत जीतता है तो उसे सिडनी में खेला जाने वाला सीरीज का 5 वां टेस्ट भी जीतना होगा. तभी टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेगी. इसी बीच एक दिग्गज ने रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर करने की सलाह दी है. ये दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा सीरीज में कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ हैं.
किस आधार पर दिया बयान
मार्क वॉ ने कहा है कि मैं अगर चयनकर्ता होता तो देखता कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित कैसा प्रदर्शन करते हैं. अगर वे रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाते तो मैं उनसे कहता कि, आपकी सर्विसेस के लिए शुक्रिया, आप एक महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन अब हम बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह को ला रहे है आपका करियर अब समाप्त हो चुका है. मार्क वा का ये बयान चर्चा में है.
Thoughts? 👀#AUSvsIND | #TestCricket | #RohitSharmapic.twitter.com/IZC5PhMiN7
— Cricket.com (@weRcricket) December 29, 2024
पहले टेस्ट में दिलाई थी जीत
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी. इस टेस्ट में टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखी थी और कंगारुओं को खेल के हर विभाग में पटखनी देते हुए 295 रन से जीत दर्ज कर सीरीज की दमदार शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट से रोहित कमान संभाल रहे हैं और तब से भारत का प्रदर्शन लचर रहा है. वे भी रन नहीं बना पा रहे हैं. इसलिए उन्हें टीम से ड्रॉप किए जाने की बात हो रही है. ये सीरीज रोहित की आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है. अगर भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंची तो वे इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: ये हैं RCB के 3 सबसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी, एक तो KKR को बना चुका है चैंपियन
ये भी पढ़ें-IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट जीतना है तो इन 5 खिलाड़ियों पर रखें नजर, एक भी चला तो जिता देगा मैच