IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम अच्छा खेल दिखा रही है. आइए जानते हैं कि पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब कितने अंक और चाहिए?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Punjab kings-needs-6-points-more to-reach-in-playoffs-of-ipl-2025

Punjab kings-needs-6-points-more to-reach-in-playoffs-of-ipl-2025 Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम ने सभी को काफी प्रभावित किया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम अभी अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप-4 में बरकरार है और इस बार खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अगर पंजाब को आगे बढ़ना है तो उसे अब कितने अंक की जरूरत होगी.

Advertisment

पंजाब किंग्स के पास हैं फिलहाल 10 अंक

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स अलग ही अंदाज में आगे बढ़ी है. इस सीजन अब तक पंजाब ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैच जीते हैं और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. +0.177 नेट रन रेट और 10 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. पंजाब को इस बार खिताबी जीत दर्ज करने के लिए प्रबल दावेदार टीम माना जा रहा है.

हासिल करने होंगे अभी भी इतने अंक

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. अब यदि इस सीजन पंजाब को प्लेऑफ तक का सफर तय करना है, तो लीग स्टेज के अपने बचे हुए 6 मैचों में से कम से कम 3 मैच तो जीतने ही होंगे. दरअसल, 10 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में देखा गया है कि 14 अंक के साथ भी टीमों ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है, मगर तब अक्सर रन रेट का पेंच फंसता है. इसलिए अगर पंजाब को बिना किसी झंझट प्लेऑफ में पहुंचना है, तो हर हाल में 6 अंक और हासिल करने होंगे, जिसके लिए उन्हें 3 जीत दर्ज करनी ही होंगी.

10 साल से प्लेऑफ में नहीं पहुंची पंजाब

IPL इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम ने पिछला और एकमात्र फाइनल 2014 में खेला. 2008 से ही ये टीम लगातार इस टूर्नामेंट में हिस्सा है, लेकिन अब तक इसने सिर्फ एक ही फाइनल खेला है. IPL 2014 में पंजाब ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. 

मगर फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली हार के साथ ही पंजाब का पहली ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. इसके बाद से 10 सीजन खेले जा चुके हैं, मगर ये टीम फाइनल तो छोड़िए प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 अंक होने के बाद भी RCB पर क्यों मंडरा रहा है खतरा, इस सीजन बार-बार हुआ है ऐसा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें

ये भी पढ़ें: ये हैं IPL में सबसे ज्यादा नर्वस नाइटीज पर OUT होने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय हैं शामिल

ये भी पढ़ें: IPL RECORD: धोनी, रोहित या विराट नहीं इस विदेशी ने जीते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल Indian Premier League 2025 पंजाब किंग्स indian premier league punjab-kings ipl-news-in-hindi ipl IPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment