IPL 2025: युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीद पंजाब किंग्स ने दिखाई थी चालाकी, आंकड़े देख समझ जाएंगे आप

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में युजवेंद्र चहल पर पैसों की बारिश की. चहल को अपनी टीम में शामिल करना पंजाब का एक अच्छा फैसला था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ में खरीदकर पंजाब किंग्स ने दिखाई थी चालाकी (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल किया था. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ में खरीदा था. चहल एक चालाक स्पिनर हैं. वो किसी भी बल्लेबाज को अपना शिकार बना सकते हैं. वहीं पंजाब किंग्स को अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में चहल पंजाब को उनकी पहली आईपीएल खिताब दिलाने में मदद सकते हैं.

Advertisment

आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं युजी चहल

युजवेंद्र चहल पिछले सीजन IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इससे पहले वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) का भी हिस्सा रह चुके हैं. चहल का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंन पिछले सीजन आईपीएल में अपना 200 विकेट पूरा किया किया था. वहीं IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हरप्रीत बरार और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को भी खरीदा था. ये दोनों भी एक अच्छे स्पिनर है. अब आईपीएल 2025 में चहल, हरप्रीत बरार और ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तिगड़ी पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर

युजवेंद्र चहल की आईपीएल करियर की बात करें तो वो टूर्नामेंट में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. चहल ने आईपीएल के 160 मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका 22.45 का औसत और 7.84 का इकोनॉमी रेट रहा है. इसके अलावा Yuzvendra Chahal टी20 के इतिहास में भी पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 350 टी20 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: सिडनी में किसने किया है सबसे बड़ा रन चेज, कितना का रहा था स्कोर?

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: 'ओए कोंस्टस, शॉट नहीं लग रहे क्या....' यशस्वी करने लगे हैं स्लेजिंग, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के लिए मजे

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB को चैंपियन बनाएंगे उनके ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, इनमें से एक चैंपियन KKR का था हिस्सा

IPL 2025 ipl-news-in-hindi yuzvendra chahal punjab-kings
      
Advertisment