/newsnation/media/media_files/2025/01/04/0OCAd5YenyEIpEaacLmY.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है, जो उन्हें अपकमिंग सीजन में पहली ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकती है. लेकिन, इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जो अंडररेटेड हैं मगर आगामी सीजन में मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं.
IPL 2025 के लिए RCB के पास हैं 3 अंडररेटेड खिलाड़ी
1- भुवनेश्वर कुमार
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. भुवी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल में भी बीते कुछ सीजनों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में भुवी अंडररेटेड खिलाड़ियों में शामिल हैं.
लेकिन, इस बात को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए की उनके पास भरपूर अनुभव है और वह IPL 2025 में आरसीबी के लिए मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी इस तेज गेंदबाज को कप्तानी सौंप सकती है.
2- जैकब बाथेल
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस खिलाड़ी को RCB ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से 2 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है.
जैकब बेथेल ने पहले ही सभी फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाई है, लेकिन अभी वह अंडररेटेड प्लेयर हैं. वह 2025 में इंग्लैंड के लिए अहम होंगे. ऐसे में वह अपकमिंग सीजन में आरसीबी की ओर से सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभर सकते हैं.
3- फिल सॉल्ट
2024 में इंग्लिश विकेटकीपर फिल सॉल्ट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि साल्ट ने कंसिस्टेंसी के साथ प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके चलते उनका नाम भी अंडररेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. लेकिन लेकिन फिल सॉल्ट ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए.
अब वह IPL 2025 में RCB के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही यदि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो उन्हें विकेटकीपिंग के दस्तानों की जिम्मेदारियां भी संभालनी होंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 3 विकेट लिए और 87 रन बनाए... RCB के खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से दिखाया कमाल