/newsnation/media/media_files/2025/01/04/KRkSAnNhgwHcchC5HhCF.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए अच्छी खबर आ रही है. नीलामी में जिस खिलाड़ी को खरीदने के लिए क्रुणाल ने करोड़ों रुपये खर्च किए, उसने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है. यकीनन वह इसी फॉर्म को अपकमिंग आईपीएल सीजन में भी ले जाना चाहेंगे.
ऑलराउंडर प्रदर्शन से जिताया मैच
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में शामिल हो चुके क्रुणाल पांड्या हैं. क्रुणाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था.
उन्होंने पहले बल्लेबाजी के दौरान 78 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर गेंदबाजी में भी क्रुणाल ने कमाल दिखाया और 27 रन देकर 3 विकेट झटक लिए. क्रुणाल के इस मैच विनिंग ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बडौदा की टीम ने 84 रन से मुकाबला जीत लिया.
RCB के कप्तान बन सकते हैं क्रुणाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से क्रुणाल पांड्या को 5 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. अब यदि क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में अपनी बडौदा की टीम को इसी तरह जीत दिलाते रहते हैं, तो यकीनन उन्हें RCB की कमान सौंपी जा सकती है. चूंकि, फ्रेंचाइजी ने नीलामी से किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर को नहीं खरीदा है.
इतना ही नहीं क्रुणाल के पास ना केवल घरेलू क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने LSG की कमान संभाली, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में कमाल संभाली, जिसमें 3 मैच जीते, 2 मैच हारे और 1 मैच बेनतीजा रहा.
क्रुणाल पांड्या के IPL रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में अब तक 127 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132.82 की स्ट्राइक रेट से 1647 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 34.29 के औसत से 76 विकेट लिए हैं. जहां, उन्होंने 7.37 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR को चैंपियन बनाएंगे उसके ये 3 विदेशी खिलाड़ी, एक तो 2012 से है टीम के साथ
ये भी पढ़ें:Jasprit Bumrah: सिडनी टेस्ट से पहले पिछली बार कब चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह? याद भी है आपको...