Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए हैं. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि, इसके बाद से अपडेट नहीं आई है की वह आगे टीम से जुडे़ंगे या नहीं. लेकिन, क्या आपको याद है की इससे पहले बुमराह कब चोटिल हुए थे?
स्कैन के लिए हॉस्पिटल गए Jasprit Bumrah
टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं. बुमराह शनिवार को पहली बार लंच के समय मैदान से बाहर गए और फिर ब्रेक के बाद एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस आए. लेकिन वह फिर से मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह सब्सटीट्यूट फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन मैदान में आए. इसके बाद बुमराह को स्कैन के लिए सपोर्ट स्टाफ के साथ हॉस्पिटल भेजा गया है.
बुमराह खेल रहे लगातार टेस्ट मैच
जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं, ऐसे में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम हो जाता है. लेकिन, गौर करने वाली बात है की बुमराह पिछले काफी वक्त से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट घर पर खेले और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और 5वां टेस्ट खेल रहे थे.
पिछली बार कब चोटिल हुए थे जसप्रीत बुमराह?
पिछली बार जसप्रीत बुमराह 2022 में चोटिल हुए थे. याद हो, 2022 एशिया कप से पहले वह चोटिल हुए थे, जिसके चलते उन्हें एशिया कप से भी बाहर होना पड़ा था. फिर उन्होंने सितंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में वापसी की थी.
बुमराह ने 2022 में पीठ के निचले हिस्से में 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' के लिए सर्जरी कराई थी जिसके कारण वह आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. फिर 2023 की शुरुआत में, जब बुमराह को श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया, लेकिन तभी भी उनकी पीठ में तकलीफ बनी हुई थी. इस चोट के कारण बुमराह 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से भी बाहर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'मैं कहीं नहीं जा रहा...', रिटायरमेंट पर खुलकर बोले रोहित शर्मा, बताई सच्चाई
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान