IND vs AUS: सिडनी में किसने किया है सबसे बड़ा रन चेज, कितना का रहा था स्कोर?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेली जा रही पांचवें मैच में भारत ने दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक होने वाला है. ऐसा भी हो सकता है कि तीसरे दिन ही मैच का परिणाम सामने आ जाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS  '

सिडनी में किसने किया है सबसे बड़ा रन चेज, कितना का रहा था स्कोर? (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बनाए हैं और 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में अब मैच का तीसरा दिन रोमांचक होने वाला है. अब देखना वाली बात होगी कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने कितने रनों की लक्ष्य रखती है. चलिए बताते हैं कि सिडनी के मैदान पर चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा स्कोर कितना है और किस टीम ने चेज किया है.

Advertisment

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया है सबसे बड़ा स्कोर

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में सबसे बड़ा रन चेज किया है. जनवरी, 2006 में सिडनी के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 288 रनों का रन चेज किया था. यह अब तक सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में चेज होने वाला सबसे बड़ा रन चेज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ही यहां दूसरे सबसे बड़ा रन चेज किया है. फरवरी 1898 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 4 विकेट पर 276 रनों को चेज किया था.

मुश्किल में टीम इंडिया 

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया कमजोर दिख रही है. दरअसल भारत ने दूसरी पारी में 141 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं. अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा 8 रन और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर मौजूद हैं. यह टीम इंडिया की आखिरी बैटिंग जोड़ी है. इसके बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ही बल्लेबाजी के लिए आएंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से आज ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे. ऐसे में वो बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं अब इसपर भी सस्पेंस बना हुआ है.

पहली पारी में ऐसा रहा दोनों टीमों का हाल

इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 181 पर ही सिमट गई थी. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. वहां कप्तान बुमराह और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा मैदान, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कहां लगी है चोट

यह भी पढ़ें:  IPL Record: CSK के लिए इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, धोनी नहीं ये है नंबर-1

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट में हुई रोहित शर्मा की एंट्री, अचानक इस रूप में देखकर फैंस हुए हैरान

jasprit bumrah ind-vs-aus
      
Advertisment