Jasprit Bumrah Injury Update: जसप्रीत बुमराह ने क्यों छोड़ा मैदान, प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कहां लगी है चोट

Jasprit Bumrah Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने मैदान छोड़ दिया था. अब प्रसिद्ध कृष्णा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दी है.

Jasprit Bumrah Injury Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने मैदान छोड़ दिया था. अब प्रसिद्ध कृष्णा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit-bumrah sports news

Jasprit Bumrah Injury Update

Jasprit Bumrah Injury Update: सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस संबंधी कारणों से मैदान छोड़ा. उसके बाद सपोर्ट स्टाफ के साथ वह स्कैन के लिए अस्पताल निकल गए. इसके बाद से ही सभी के मन में सवाल चल रहे हैं की बुमराह की हालत अब कैसी है? वह मैच के तीसरे दिन बॉलिंग करने आएंगे या नहीं? 

Jasprit Bumrah की फिटनेस पर आई अपडेट

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंजरी के कारण मैदान छोड़ दिया. दिन के खत्म होने के बाद साथी खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दी और बताया की आखिर उन्हें मैदान क्यों छोड़ना पड़ा? 

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बुमराह पीठ में ऐंठन महसूस हो रही है. मेडिकल टीम उनकी कंडीशन को मॉनीटर कर रही है. उनका स्कैन हुआ है. मेडिकल टीम जल्द ही इसपर अपडेट देगी.’ 

बुमराह ने छोड़ा था मैदान

टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल हो गए हैं. बुमराह शनिवार को पहली बार लंच के समय मैदान से बाहर गए और फिर ब्रेक के बाद वह आए और उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की और फिर बाहर चले गए. उनकी जगह सब्सटीट्यूट फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन मैदान में आए. उन्हें मैदान पर किसी तरह की चोट लगते तो नहीं देखा गया, लेकिन वह असहज थे. नतीजन, उन्होंने चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं Jasprit Bumrah

भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह एक फास्ट बॉलर हैं. इसलिए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट काफी अहम हो जाता है. लेकिन, पिछले काफी वक्त से वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 टेस्ट घर पर खेले और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी वह लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और 5वां टेस्ट खेल रहे थे. 

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: 'ओए कोंस्टस, शॉट नहीं लग रहे क्या....' यशस्वी करने लगे हैं स्लेजिंग, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के लिए मजे

ये भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में हुआ भयानक हादसा, विकेट के चक्कर में टूटी नाक, मैदान पर ही बेहोश हुआ खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Jasprit Bumrah Injury Update जसप्रीत बुमराह
Advertisment