New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/04/5GTckDL6KLAxGFoRFGll.jpg)
Accident In Live Cricket Match
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Accident In Live Cricket Match
Accident In BBL Match: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश लीग में शुक्रवार को मैदान पर ही एक बड़ा हादसा हो गया. जहां, कैच लेने के चक्कर में दो खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. खून से लतपथ हुए दोनों ही हालत काफी खराब थी.
बिग बैश लीग में शुक्रवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, इस मैच के दौरान कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स एक कैच लेने के चक्कर में अलग-अलग दिशा से भागकर आए, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को देखा नहीं और दोनों की भिड़ंत हो गई.
That's a very nasty collision between daniel sams and cameron bancroft. Bancroft has a bleedy nose but he's walking off the field with the physio. But Sams is being stretchered out. Hope he is fine. #AUSvIND #BBL #BBL14 pic.twitter.com/itgWExXK8f
— Sara (@tap4info) January 3, 2025
इस हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट कंधे और नाक की हड्डी टूट गई है, जिसके चलते अब उन्हें लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना होगा. वहीं, दूसरे खिलाड़ी सैम्स को भी चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें 12 दिनों तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. मैदान से जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हुई जांच में दोनों की ही ही इंजरी का पता चला.
कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स की इंजरी पर आई अपडेट
कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्सके की इंजरी पर अपडेट देते हुए सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि सैम्स और बैनक्रॉफ्ट दोनों "अच्छी कंडीशन में है". "उनकी अच्छी देखभाल की गई थी.पर्थ स्कॉर्चर्स और मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के स्टाफ ने पूरी रात काफी मेहनत की. मेरी और थंडर की ओर से दोनों खिलाड़ियों और उनके परिवारों की ओर से सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया."
"दोनों अविश्वसनीय रूप से स्ट्रॉन्ग हैं. कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बारे में आप किसी से भी बात करेंगे, तो पता चलेगा की वह किस तरह के बेहद स्ट्रॉन्ग व्यक्ति हैं. वह कल रात भी मैच देख रहे थे और उन्होंने गेम का आनंद लिया."
सैम कोंस्टास हो सकते हैं शामिल
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ने इस बात की भी जानकारी दी है की बैनक्रॉफ्ट और सैम्स के लगभग अगले 4 मैचों से बाहर होने के बाद उन्हें टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों को साथ जोड़ना होगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद सैम कोंस्टास संभावित रूप से उपलब्ध होंगे. मगर, ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 29 जनवरी से होने और उससे पहले यूएई में प्री-टूर कैंप के कारण उनका बीबीएल में खेलना कंफर्म नहीं है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को चैंपियन बनाएंगे उनके ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, इनमें से एक चैंपियन KKR का था हिस्सा