VIDEO: LIVE मैच में हुआ भयानक हादसा, विकेट के चक्कर में टूटी नाक, मैदान पर ही बेहोश हुआ खिलाड़ी

Accident In Live Cricket Match: बिग बैश लीग में शुक्रवार को एक कैच के चक्कर में 2 खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई और दोनों को ही अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा.

Accident In Live Cricket Match: बिग बैश लीग में शुक्रवार को एक कैच के चक्कर में 2 खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई और दोनों को ही अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
bbl match

Accident In Live Cricket Match

Accident In BBL Match: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग बैश लीग में शुक्रवार को मैदान पर ही एक बड़ा हादसा हो गया. जहां, कैच लेने के चक्कर में दो खिलाड़ियों की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. खून से लतपथ हुए दोनों ही हालत काफी खराब थी. 

2 खिलाड़ियों का हुआ एक्सीडेंट

Advertisment

बिग बैश लीग में शुक्रवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, इस मैच के दौरान कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स एक कैच लेने के चक्कर में अलग-अलग दिशा से भागकर आए, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को देखा नहीं और दोनों की भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में कैमरून बैनक्रॉफ्ट कंधे और नाक की हड्डी टूट गई है, जिसके चलते अब उन्हें लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना होगा. वहीं, दूसरे खिलाड़ी सैम्स को भी चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें 12 दिनों तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है. मैदान से जख्मी हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां हुई जांच में दोनों की ही ही इंजरी का पता चला.

कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स की इंजरी पर आई अपडेट

कैमरून बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्सके की इंजरी पर अपडेट देते हुए सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि सैम्स और बैनक्रॉफ्ट दोनों "अच्छी कंडीशन में है". "उनकी अच्छी देखभाल की गई थी.पर्थ स्कॉर्चर्स और मैदान पर मौजूद मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के स्टाफ ने पूरी रात काफी मेहनत की. मेरी और थंडर की ओर से दोनों खिलाड़ियों और उनके परिवारों की ओर से सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया."

"दोनों अविश्वसनीय रूप से स्ट्रॉन्ग हैं. कैमरून बैनक्रॉफ्ट के बारे में आप किसी से भी बात करेंगे, तो पता चलेगा की वह किस तरह के बेहद स्ट्रॉन्ग व्यक्ति हैं. वह कल रात भी मैच देख रहे थे और उन्होंने गेम का आनंद लिया."

सैम कोंस्टास हो सकते हैं शामिल

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ने इस बात की भी जानकारी दी है की बैनक्रॉफ्ट और सैम्स के लगभग अगले 4 मैचों से बाहर होने के बाद उन्हें टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों को साथ जोड़ना होगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म होने के बाद सैम कोंस्टास संभावित रूप से उपलब्ध होंगे. मगर, ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 29 जनवरी से होने और उससे पहले यूएई में प्री-टूर कैंप के कारण उनका बीबीएल में खेलना कंफर्म नहीं है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को चैंपियन बनाएंगे उनके ये 3 'अंडररेटेड' खिलाड़ी, इनमें से एक चैंपियन KKR का था हिस्सा

sports news in hindi cricket news in hindi
Advertisment