New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/04/gELjypmfOdAGfd6s3yTo.jpg)
Yashasvi Jaiswal Sledge australian-opener-sam-konstas during sydney test video viral
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Yashasvi Jaiswal Sledge australian-opener-sam-konstas during sydney test video viral
Yashasvi Jaiswal Sledging: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस पर भारतीय खिलाड़ियों की नजरें हैं. हमेशा शांत दिखने वाले यशस्वी जायसवाल भी सिडनी टेस्ट में सैम कोंस्टस को स्लेज करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वैसे तो हमेशा शांत रहते हैं, लेकिन अब वो भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को स्लेज करते नजर आए हैं. जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस को स्लेज करते दिखे.
🗣 "𝙎𝙝𝙤𝙩 𝙣𝙖𝙝𝙞 𝙡𝙖𝙜𝙜 𝙧𝙖𝙝𝙚 𝙠𝙮𝙖 𝙖𝙗𝙝𝙞?" 😂
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
What goes around, comes around! #Jaiswal giving #SamKonstas a taste of his own medicine, desi style! 🤣#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/o7XAV0M5HU
विराट और बुमराह से भिड़ चुके हैं सैम
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस की बार-बार भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ंत हो रही है. पहले विराट कोहली और उनके बीच भिड़ंत हुई. दोनों के बीच चलते-चलते टक्कर हो गई थी, जिसके बाद अंपायर को बीच में आकर बीच-बचाव करना पड़ा था. इसके बाद सैम जसप्रीत बुमराह से भी भिड़ गए थे. ऐसा लग रहा है कि मानो भारतीय क्रिकेटर्स और सैम कोंस्टस के बीच अलग ही मैच चल रहा है.
कैसा है मैच का हाल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, टीम इंडिया 185 रन का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई. फिर, पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 के स्कोर पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर भारत ने 4 रन की बढ़त हासिल की.
वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 141/6 का हो गया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखना चाहेगी, वरना इस मैच में जीतने की उम्मीद कम हो जाएगी. बता दें, यदि भारत इस मैच को जीतने में सफल रहती है, तो वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा पाएगी. नतीजन, BGT टीम इंडिया के पास ही रहेगी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में हुआ भयानक हादसा, विकेट के चक्कर में टूटी नाक, मैदान पर ही बेहोश हुआ खिलाड़ी