/newsnation/media/media_files/2025/04/20/pX6WpaxqIzWJRBJP4vTm.jpg)
PBKS vs RCB live update Photograph: (social media)
PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई पंजाब की टीम बल्ले से संघर्ष करती दिखी और टीम ने 158 रनों का लक्ष्य तय किया. अब आरसीबी को यदि पंजाब के हाथों इस सीजन मिली करारी हार का बदला लेना है, तो 158 रन बनाने होंगे.
पंजाब किंग्स ने बनाया 157/6 का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 157 रन का स्कोर बनाया. सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. प्रियांश आर्या 22(15), प्रभसिमरन सिंह 33(17) रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला आज भी खामोश रहा और वह 10 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना पाए. नेहाल वडेरा ने 5, मार्कस स्टोइनिस ने 1, जो इंग्लिस 29 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में शशांक सिंह और मार्को यानसन ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप बनाई. शशांक 33 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं मार्को 20 गेंद पर 25 रन पर आउट हुए.
POV: Suyash Sharma was here 😎#RCB fans, which timber strike did you enjoy the most? ✍️#PBKS 119/6 after 15 overs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
Updates ▶ https://t.co/6htVhCbTiX#TATAIPL | #PBKSvRCBpic.twitter.com/eXbO8suU8H
RCB ने की अच्छी बॉलिंग
पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके घर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली. इस मैच में सुयश शर्मा ने बेहद किफायती बॉलिंग की, जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट चटका लिए. क्रुणाल पांड्या ने भी कमाल की गेंदबाजी की और स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट निकाले.
रोमानियो शेफर्ड भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे. इसके अलावा भले ही भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड को विकेट ना मिला हो, लेकिन इन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर पंजाब के बल्लेबाजों को बडे़ शॉट्स खेलने से रोके रखा. नतीजा ये रहा कि पंजाब की पारी में सिर्फ 5 छक्के लगे.
Let's defend this!💪🏻 pic.twitter.com/C5uBiPlair
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 20, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रियांश आर्या ने खेली एक और विस्फोटक पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 कप्तान, लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2008 में रोहित शर्मा को मिली थी विराट कोहली से कई गुना ज्यादा सैलरी, पहले ही सीजन में करोड़ों में बिके थे हिटमैन