/newsnation/media/media_files/2025/04/20/DLzaMjvdZctiadzZhk7J.jpg)
not only vaibhav suryavanshi These 3 batsmen have also hit a six on the debut ball of IPL siddhesh lad sameer rizvi aniket choudhary Photograph: (social media)
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को डेब्यू करके इतिहास रच दिया. वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर बन गए. वैभव ने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर करियर का आगाज किया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आईपीएल डेब्यू की पहली बॉल पर छक्का लगाने वाले वैभव पहले बल्लेबाज नहीं हैं बल्कि उनसे पहले भी 3 क्रिकेटर्स ऐसा कर चुके हैं. तो आइए हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पहली बॉल पर सिक्स लगाया है.
अनिकेत चौधरी
इस लिस्ट में पहला नाम RCB के पूर्व तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी का है. उन्होंने IPL 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 207/4 का स्कोर बनाया था. जवाब में अनिकेत RCB के लिए आखिर में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने बेन कटिंग की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था. वह 2 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
सिद्धेश लाड
IPL की पहली बॉल पर सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरा नाम मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी सिद्धेश लाड़ का है. सिद्धेश ने IPL 2019 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे और पहली ही गेंद पर उन्होंने अंकित राजपूत के खिलाफ छक्का जड़ दिया था. उन्होंने 13 गेंद में 15 रन की छोटी सी पारी खेली थी.
समीर रिजवी
IPL 2024 में समीर रिज्वी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. उन्हें IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मौका तो मिला, लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, लेकिन फिर रिजवी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका मिला. तब इस युवा खिलाड़ी ने पहली ही गेंद में राशिद खान की बॉल को 6 रनों के लिए बाउंड्री पार भेज दिया था. वह उस मैच में 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.
वैभव सूर्यवंशी भी लिस्ट में हुए शामिल
राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. संजू सैमसन की जगह LSG के खिलाफ वैभव को डेब्यू करने का मौका मिला, जहां उन्होंने आते ही धमाल मचा दिया. IPL 2025 में किए डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज ने 80 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौकों और 3 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:IPL इतिहास में इस गेंदबाज ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, जो 2 बार जीत चुका है पर्पल कैप
ये भी पढ़ें:IPL 2025: पंजाब किंग्स ने पिछली बार कब खेला था फाइनल मैच? क्या आपको है याद