logo-image

Dream 11 IPL 2020 का नया लोगो जारी, क्‍या आपने देखा!

आईपीएल 2020 के शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में अब आईपीएल का नया लोगो भी जारी हो गया है. आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अब अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आईपीएल का नया लोगो शेयर किया है.

Updated on: 21 Aug 2020, 10:34 AM

New Delhi:

आईपीएल 2020 के शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में अब आईपीएल का नया लोगो भी जारी हो गया है. आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने अब अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आईपीएल का नया लोगो शेयर किया है. इसमें आईपीएल का लोगो तो पहले जैसा ही है, लेकिन ऊपर जहां पहले वीवो का नाम था, वहां पर अब ड्रीम 11 का नाम जुड़ गया है. ड्रीम 11 ही आईपीएल का नया स्‍पॉन्‍सर है, जो 18 अगस्‍त से दिसंबर 2020 का टाइटल स्‍पॉन्‍सर है. यानी अब आईपीएल को नया स्‍पॉन्‍सर तो मिल ही गया है, साथ ही नया लोगो भी मिल गया है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए अलग होंगे नियम! जानिए डिटेल्‍स

आपको बता दें कि ड्रीम11 ने इस साल चीनी कंपनी वीवो की जगह लगभग साढ़े चार महीने के करार के लिए 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ आईपीएल का टाइटिल प्रायोजन अधिकार हासिल किया है. ड्रीम11 पहले से ही पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के प्रायोजन से जुड़ा है. ड्रीम11 ने सबसे ज्‍यादा 222 करोड़ रुपये की बोली के साथ अधिकार हासिल किया है. बोली लगाने में ड्रीम 11 के बाद बायजूस (201 करोड) और अनएकेडमी (170 करोड़) दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध के कारण वीवो और बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए हर साल 440 करोड़ रुपये के करार को रद कर दिया था. कोविड-19 महामारी के कारण इस बार आईपील को यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा. इस बीच ड्रीम11 में चीनी कंपनी टेनसेंट के निवेश को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह 10 प्रतिशत से भी कम है. ड्रीम11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE जाने के लिए मुंबई पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम

हालांकि इस बीच खबरें इस तरह की भी आई थी कि ड्रीम 11 अगले दो साल यानी 2021और 2022 के लिए भी टाइटल स्‍पॉन्‍सर रह सकता है, लेकिन रकम को लेकर बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच नहीं पटी, इसलिए अब अगले साल आईपीएल का स्‍पॉन्‍सर कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं है. ड्रीम11 ने वीवो के प्रत्येक साल 440 करोड़ रुपये के करार पर वापसी नहीं करने की स्थिति में 2021 और 2022 में प्रत्येक साल 240 करोड़ रुपये का भुगतान करना करने की पेशकश की है. बताया जाता है कि ड्रीम11 की बोली सबसे अधिक है लेकिन बीसीसीआई उसे 240 करोड़ रुपये में क्यों अधिकार सौंपे जबकि हम अगले दो वर्षों में कोविड-19 की स्थिति में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं. वीवो के साथ हमारा करार अब भी कायम है. हमने इसे खत्म नहीं किया है, यह बस रुका है. अगर हमें 440 करोड़ रुपये मिल रहे हैं तो हम 240 करोड़ रुपये क्यों लें.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : आज UAE रवाना होगी विराट कोहली की RCB, छह दिन क्‍वारंटीन

इस बीच अब टीमों का यूएई पहुंचना शुरू भी हो गया है. एक से दो दिन में आठो टीमें यूएई पहुंच जाएंगी, उसके बाद टीमों को क्‍वारंटीन में रहना होगा, उसके बाद टीमों की प्रैक्‍टिस होगी, इससे पहले टीम के सभी सदस्‍यों का कोविड 19 टेस्‍ट होगा, उसमें सभी को निगेटिव आना होगा. इस साल का आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा. पहला ही मैच मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच होने जा रहा है. यानी पहले ही मैच में आईपीएल का पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा.