IPL 2025: केएल राहुल ने किया दिल छू लेने वाला काम, वीडियो देख फैंस हुए भावुक

IPL 2025: केएल राहुल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह राहुल द्रविड़ के साथ नजर आ रहे हैं. आइए जानें इस वीडियो में क्या खास है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Netizens praises Kl rahul as he wished rahul dravid to get well soon in a recent video

IPL 2025: केएल राहुल ने किया दिल छू लेने वाला काम, वीडियो देख फैंस हुए भावुक Photograph: (X)

IPL 2025: केएल राहुल क्रिकेट जगत का एक चर्चित नाम हैं. अक्सर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उनकी चर्चाएं होती रहती हैं. एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के ये खिलाड़ी ट्रेंड कर रहे हैं. केएल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद राहुल द्रविड़ से मिले थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. साथ ही फैंस इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisment

केएल का दिल छूने वाला काम

बीते 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. इस दौरान दिल्ली के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिलने गए. उन्होंने अपने पूर्व कोच के गले लगकर उनका हाल चाल पूछा. साथ ही केएल द्रविड़ को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आए. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ जीती मुंबई इंडियंस, तो अंक तालिका में होगा जबरदस्त फायदा

एक्सीडेंट के हुए थे शिकार

राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान वह कभी व्हील चेयर पर, तो कभी बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए हैं. दरअसल 4 फरवरी 2025 को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे.

बेंगलुरु में ही उनका रोड एक्सीडेंट हुआ. जिसके बाद उन्हें हल्की चोटें आईं. डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी. मगर उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करना सही समझा. राहुल द्रविड़ के इस जज्बे को लोगों ने काफी सराहा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एमएस धोनी ने फिर जीता करोड़ों फैंस का दिल, एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा, लोग तारीफ करते नहीं थक रहे

राजस्थान को मिली शिकस्त

राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों इस सीजन लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम इस समय अंक तालिका में आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें राजस्थान को 2 मैचों में जीत व 5 में हार का सामना करना पड़ा है. फिलहाल उनके 4 अंक हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बिना एक भी मैच खेले 10.75 करोड़ पाएगा ये खिलाड़ी? आईपीएल 2025 में अब तक बेंच पर ही बैठे आए नजर

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, टीम के अहम सदस्य पर लगा जुर्माना

इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league kl-rahul ipl IPL 2025 Rahul Dravid
      
Advertisment