LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ मुंबई को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर, आईपीएल 2025 में मचा रहे हैं धमाल

IPL 2025: मुंबई इंडियंस अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेंगी. 4 अप्रैल को मुकाबला खेला जाएगा. LSG के 3 खिलाड़ी मुंबई के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mumbai Indians will have to make special strategies for these 3 players of Lucknow Super Giants

LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ मुंबई को इन 3 खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर, आईपीएल 2025 में मचा रहे हैं धमाल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुक्रवार 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होगी. इकाना स्टेडियम में इस मुकाबले का आयोजन होगा. पिछले मैच में हार के बाद लखनऊ के हौसले पस्त होंगे. वहीं केकेआर के खिलाफ जीत के साथ मुंबई आत्मविश्वास से लबरेज होगी. हालांकि वह LSG को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी. उन्हें इस टीम के तीन खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत होगी. 

Advertisment

मिचेल मार्श

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. दाएं हाथ के बैटर ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत के साथ 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.35 का रहा. मार्श के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 72 का रहा है. 33 वर्षीय खिलाड़ी के बल्ले से 13 चौके व 8 छक्के निकले हैं. 

निकोलस पूरन

आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल रहेगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज ने तीन मैचों में 63 की औसत से 189 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219.76 का रहा है.

29 वर्षीय बैटर ने इस सीजन दो अर्धशतक ठोके हैं. पूरन ने अब तक 17 चौके व 15 छक्के लगाए हैं. इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर 30 गेंदों पर 75 रन है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने 26 गेंदों पर 70 रनों की एक और तूफानी इनिंग खेल चुके हैं. 

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर वो तीसरे खिलाड़ी हैं, जो मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत बन सकते हैं. आईपीएल 2025 उनके लिए बेहद कमाल का गुजरा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर ने तीन मैचों में कुल 6 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने केवल 92 रन खर्चे हैं. शार्दुल की इकोनॉमी 10.22 की रही है. 33 वर्षीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रनों पर 4 विकेट है. ठाकुर की गेंदबाजी औसत 15.33 है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में हुआ अद्भुत संयोग, लगातार तीन मैचों में टीमों ने किया एक जैसा कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच खेलेंगे या नहीं विराट कोहली? टीम मैनेजमेंट ने दी अहम जानकारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उनके अंदर एक आग है' आकाश चोपड़ा ने बताया सिराज की सफलता का राज, 3 मैचों में चटका चुके हैं 5 विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन

lsg vs mi mumbai-indians LUCKNOW SUPER GIANTS LSG vs MI live nicholas pooran Mitchell Marsh
      
Advertisment