IPL 2025: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच को कीवियों ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया. जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जैकब डफी. लंबे कद के पेसर लगातार दूसरी बार पाक टीम के लिए काल बने. शानदार प्रदर्शन के चलते अब ये खिलाड़ी IPL 2025 में भी एंट्री मार सकते हैं. आइए जानें कौन सी टीम उन्हें साइन कर सकती है.
पाकिस्तान के खिलाफ जैकब डफी का जलजला
पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड अब पाकिस्तान से 2-0 से आगे है. इसका सबसे ज्यादा श्रेय 30 वर्षीय बॉलर जैकब डफी को जाता है. पहले मुकाबले में उन्होंने कहर बरपाते हुए महज 14 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं दूसरे टी20 में कीवी खिलाड़ी ने 20 रनों पर दो बल्लेबाजों का शिकार किया. दो मैचों में डफी 10 से भी कम की औसत के साथ कुल 6 विकेट हासिल कर चुके हैं.
IPL 2025 में ये टीम कर सकती है साइन
जैकब डफी ने आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि इसके बावजूद वह आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मुंबई इंडियंस उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने खेमे में शामिल कर सकती है. दरअसल पांच बार की चैंपियन टीम के लिए रीस टॉपले की चोट मुसीबत बनी हुई है. इंग्लिश फास्ट बॉलर कमर की चोट से जूझ रहे हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 के दौरान टॉपले को इस समस्या से जूझना पड़ा था. बता दें कि फिलहाल डफी ने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.
कुछ ऐसा रहा है कीवी पेसर का करियर
साल 2020 में डेब्यू करने के बाद से जैकब डफी ने न्यूजीलैंड की ओर से 11 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं. एकदिवसीय फॉर्मैट में उनके नाम 27.10 की औसत से 19 विकेट दर्ज है. वहीं 30 वर्ष के कीवी गेंदबाज ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब तक 25 विकेट चटकाए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में पर्दापण का उन्हें अभी भी इंतजार है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: हारने के बाद इसे जिम्मेदार ठहराने लगे पाकिस्तान के कप्तान, बयान में गिनाईं गलतियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग