IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और एसआरएच (MI vs SRH) के बीच खेला गया. आईपीएल में जिस तरह रन बनते हैं और जैसी विस्फोटक बल्लेबाजी एसआरएच कर रही है. उसे देखते हुए इस मैच में रनों की बारिश होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुंबई ने आसानी से इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच को हराया. लेकिन मैच के दौरान एक खास किस्म की गेंद ने दोनों ही टीमों को परेशान किया.
इस गेंद ने बल्लेबाजों को परेशानी में डाला
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रन खूब बनते हैं. लेकिन मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया ये मैच इस लिहाज से फिका रहा. मैच के दौरान दोनों ही टीमों के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते हुए नजर आए. फुल टॉस गेंद (Full toss ball) पर बल्लेबाजों को बड़े शॉट और छक्के लगाने के लिए जाना जाता है लेकिन इस मैच में फुल टॉस को खेलने में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को परेशानी हुई. चाहें एसआरएच के अभिषेक, हेड और क्लासेन हों या फिर मुंबई के हार्दिक, तिलक या फिर सूर्या. सभी संघर्ष करते नजर आए. आकाश चोपड़ा ने भी कमेंट्री के दौरान इसका जिक्र किया. फुल टॉस पर अगर बड़े शॉट आए होते और विकेट न गिरे होते तो ये मैच और रोमांचक हो सकता था.
162 बना सकी थी हैदराबाद
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे. विल जैक्स ने 2 विकेट लिए थे.
4 विकेट से जीती मुंबई
मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता. सर्वाधिक 36 रन विल जैक्स ने बनाए. एसआरएच के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए. विल जैक्सस प्लेयर ऑफ द मैच रहे. एमआई की ये तीसरी जीत थी और लगातार दूसरी जीत थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है BCCI का सेंट्रल कांट्रैक्ट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR के पूर्व दिग्गज की बड़े पद से हुई छुट्टी, फिर से थाम सकते हैं कोलकाता का हाथ