IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के एक दिग्गज के लिए बुरी खबर आई है. उसे एक बड़े पद से बीसीसीआई ने हटा दिया है. ऐसे में चर्चा में है कि क्या ये दिग्गज एक बार फिर से केकेआर का हिस्सा बन सकता है. अगर ऐसा होता है तो कोलकाता को मजबूती मिल सकती है.
इस दिग्गज को बीसीसीआई ने हटाया
टी 20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कोचिंग टीम का ऐलान किया था. गौतम गंभीर हेड कोच बने थे तो अभिषेक नायर को सहायक कोच बनाया था. इसके साथ टी दिलीप को बतौर फिल्डिंग कोच कार्य विस्तार दिया गया था. रेयान टेन डोयचे भी सहायक कोच बने थे. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब बीसीसीआई ने इस पर खड़ा एक्शन लिया है और अभिषेक नायर, टी दिलीप को उनके पद से हटा दिया है.
क्या केकेआर से जुड़ेंगे?
अभिषेक नायर लंबे समय तक केकेआर का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल 2024 में जब केकेआर चैंपियन बनी थी उस समय भी नायर केकेआर कोचिंग टीम का हिस्सा थे. जीत के बाद वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की थी. उनका केकेआर के साथ काम जारी रखना तय था. लेकिन गौतम गंभीर उन्हें टीम इंडिया में चाहते थे और ले भी आए थे. लेकिन अब जब बोर्ड ने उन्हें कोच पद से मुक्त कर दिया है तो क्या वे केकेआर से जुड़ेंगे ये एक बड़ा सवाल बन गया है. बता दें कि फिलहाल केकेआर में बैटिंग कोच का पद खाली है.
क्या कहता है नियम?
इंडियन प्रीमियर लीग की नियमों के मुताबिक किसी भी टीम को सीजन के बीच में किसी कोच को नियुक्त करने और बर्खास्त करने का अधिकार है. ऐसे में संभावना है कि केकेआर फिर से अभिषेक नायर की सेवा ले और उन्हें कोचिंग टीम में बतौर बैटिंग कोच शामिल कर ले. बता दें कि नायर 2018 से 2024 तक केकेआर के साथ जुड़े थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में घातक गेंदबाजी कर रहा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया T20 फॉर्मेट में फिर से हो सकती है वापसी
ये भी पढ़ें- IPL Record: आईपीएल के एक ओवर में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 में है सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम