IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है BCCI का सेंट्रल कांट्रैक्ट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाल मचा रहे तीन युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई अपने सेंट्रल कांट्रैक्ट में जगह दे सकती है. इन युवाओं में 2 SRH तो एक KKR का हिस्सा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 stars Abhishek Sharma Nitish Reddy Harshit Rana can get BCCI contract

IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन कर रहे इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है BCCI का सेंट्रल कांट्रैक्ट (ANI)

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही 2025-26 के लिए सेंट्रल कांट्रैक्ट का ऐलान करने वाला है. श्रेयस अय्यर एक बड़ा नाम हैं जिन्हें एक बार फिर से सेंट्रल कांट्रैक्ट मिल सकता है. उन्हें पिछले साल बोर्ड ने कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. लेकिन घरेलू क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड एक बार फिर से उन्हें केंद्रिय अनुबंध दे सकता है. इसके क्रिकबज की एक रिपोर्ट्स के अनुसार 3 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया के लिए भी उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है. उनका नाम भी नए कांट्रैक्ट में आ सकता है. आईए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी...

Advertisment

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने 2024 में भारत के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. वे लगातार टी 20 खेलते रहे हैं. इस फॉर्मेट में वे 2 शतक भी लगा चुके हैं. टी 20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली बड़ी पारी का रिकॉर्ड अभिषेक के नाम ही है. उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट मिल सकता है. आईपीएल में अभिषेक एसआरएच के लिए खेल रहे हैं और तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इस साल शतक भी लगा चुके हैं. 

नीतिश रेड्डी

नीतिश रेड्डी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वे टीम इंडिया के लिए टी 20 और टेस्ट में डेब्यू कर चुके हैं. इन दोनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में अर्धशतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक. भविष्य में भी नीतिश का इन दोनों फॉर्मेट में खेलना तय है. इस वजह से उन्हें कांट्रैक्ट मिल सकता है. आईपीएल में वे एसआरएच का हिस्सा हैं.

हर्षित राणा

हर्षित राणा भी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी में अगले बड़े नाम के रुप में देखा जा रहा है. ऐसे में बोर्ड उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट दे सकता है. आईपीएल में राणा केकेआर का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: GT में ग्लेन फिलिप्स की जगह ले सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर, श्रीलंका के लिए रहा है बड़ा मैच विनर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR के पूर्व दिग्गज की बड़े पद से हुई छुट्टी, फिर से थाम सकते हैं कोलकाता का हाथ

 

BCCI central contracts bcci Harshit Rana Nitish Reddy abhishek sharma IPL 2025
      
Advertisment