IPL 2025: GT में ग्लेन फिलिप्स की जगह ले सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर, श्रीलंका के लिए रहा है बड़ा मैच विनर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस को ग्लेन फिलिप्स के रुप में एक बड़ा झटका लगा था. अब जीटी इस खिलाड़ी की जगह एक दिग्गज ऑलराउंडर को स्कवॉड में मौका दे सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Dasun Shanaka to replace Glenn Phillips in Gujarat titans squad for IPL 2025

IPL 2025: GT में ग्लेन फिलिप्स की जगह ले सकता है ये दिग्गज ऑलराउंडर, श्रीलंका के लिए रहा है बड़ा मैच विनर (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस को एक तगड़ा झटका लग चुका है. जीटी को ग्लेन फिलिप्स के रुप में एक बड़ा झटका लगा है. अपनी विस्फोटक बैटिंग, उपयोगी स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन फिल्डिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर फिलिप्स एक मैच के दौरान इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह जीटी एक दूसरे ऑलराउंडर को मौका दे सकती है.

Advertisment

इस ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात टाइटंस ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर दासुन शनाका को मौका दे सकती है. शनाका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं साथ ही दाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट का लंबा अनुभव है जिसका फायदा जीटी को मिल सकता है. 

पहले भी रह चुके हैं जीटी का हिस्सा

दासुन शनाका के लिए गुजरात टाइटंस नया नहीं हैं. वे पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं. शनाका 2023 में टीम का हिस्सा थे. इस दौरान वे सिर्फ 3 मैच खेल सके थे जिसमें 26 रन बनाए थे.  

ऐसा रहा है T20 करियर 

श्रीलंका को अपनी कप्तानी में टी 20 एशिया कप 2022 में जीत दिलाने वाले शनाका के टी 20 करियर पर बात करें तो वे अपने देश के लिए 102 मैचों की 94 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 1456 रन बना चुके हैं साथ ही 33 विकेट लिए हैं. वहीं ओवर ऑल  243 टी 20 में 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 4449 रन बनाए रहैं और 91 विकेट लिए हैं. शनाका अक्सर मीडिल ऑर्डर और लोअर मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: टॉप 5 में शामिल हैं 2 गेंदबाज, फिर भी प्वाइंट टेबल में 10वें नंबर पर है CSK

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में अनसोल्ड रहा गेंदबाज PSL में मचा रहा धूम, लीग में झटके सबसे ज्यादा विकेट

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR के पूर्व दिग्गज की बड़े पद से हुई छुट्टी, फिर से थाम सकते हैं कोलकाता का हाथ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB vs PBKS मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं मैच विनर, लिस्ट कोहली का नाम नहीं

GT Gujarat Titans indian premier league IPL 2025 Glenn Phillips Dasun Shanaka
      
Advertisment