New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/07/92aQ9UfPuLdPsFIpNJ57.jpg)
CSK और MI समेत सभी टीमों को लगा बड़ा झटका (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CSK और MI समेत सभी टीमों को लगा बड़ा झटका (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में दुनियाभर के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. पंजाब किंग्स (PBKS) ने ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया. वहीं मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोयनिस जैसे विदेशी प्लेयर्स को मोटी रकम मिली, लेकिन वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें टीमों ने बिल्कुल भाव नहीं दिया. जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेत भी शामिल हैं.
IPL 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने बेन डकेत को भाव नहीं दिया. वो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो विकेटकीपर के रूप में भी खेल सकते हैं. ऐसी उम्मीद थी कि मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स, केकेआर जैसी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं, लेकिन किसी टीम ने भाव नहीं दिया. अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में उन्हें कोई खरीरदार मिलता है या नहीं.
Ben Duckett ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी की. हालांकि शतक से चूक गए. डकेत ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया. बेन डकेत जिस फॉर्म में हैं अगर वो आईपीएल 2025 में खेलते तो टीमों को फायदा होता.
Another heartbreak 💔
— Cricketangon (@cricketangon) December 7, 2024
Ben Duckett falls short this time of his 5th Test 💯! But batted at a strike rate of more than 80, and dominated all the Kiwi bowlers throughout the innings! 👏🏻#NZvENG pic.twitter.com/Ba2Xv74GEs
बेन डकेत ने अब तक इंग्लैंड के लिए 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे मैचों में उन्होंने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 मैचों में वो काफी आक्रामक हो जाते हैं. 12 टी20 मैचों में बेन डकेत ने 31.5 की औसत से 315 रन बनाए हैं,जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 146 का रहा है. डकेट ने अब तक 31 टेस्ट मैचों में 41.00 की औसत के साथ 2,255 रन बना चुके हैं. जिसमें 4 शतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरेगा दुनिया का खूंखार बल्लेबाज! RCB को मिल सकता है पहला ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया कारनामा
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल?