IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग कर सकता है ये बल्लेबाज! RCB को मिल सकता है पहला ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया और अपने साथ जोड़ा. इनमें से एक खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कुछ युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया और अपने साथ जोड़ा. इनमें से एक खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jacob Bethell

विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरेगा दुनिया का खूंखार बल्लेबाज! (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में सबकी नजरें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु पर थी कि वो कैसी टीम तैयार करती है. हालांकि आरसीबी ने अपने फैसले से सभी को चौंकाया और कुछ युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. इसमें इंग्लैंड के 21 साल का युवा खिलाड़ी भी शामिल है जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में RCB के लिए धमाल मचा सकता है.

Advertisment

RCB ने जैकब बेथेल को अपनी टीम में किया शामिल

IPL 2025 नीलामी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ में खरीदा था. 21 साल बेथेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. आईपीएल 2025 में जैकब बेथेल विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ RCB के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

जैकब बेथेल ने खेली 96 रन की गजब पारी

Jacob Bethell ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वो शतक से चूक गए. उन्होंने 118 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. बेथेल ने साल 2024 में ही इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने अबतक खासा प्रभावित किया है.

जैकब बेथेल का करियर

जैकब बेथेल अब तक इंग्लैंड के लिए 8 वनडे और 7 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. वनडे में उन्होंने 27.83 के औसत से 167 रन बनाए हैं और टी20 में उनके नाम 57.66 के औसत से 173 रन दर्ज हैं. टी20 में नाबाद 62 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं वो अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में का RCB के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल?

यह भी पढ़ें:  ENG vs NZ: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया कारनामा

Virat Kohli IPL 2025 ipl-news-in-hindi rcb Jacob Bethell
      
Advertisment