Jasprit Bumrah Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत अपनी पहली पारी में 180 रन बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए. इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह दर्द की वजह से परेशान दिखे. उनकी दिक्कत को देखकर फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा. बुमराह चोटिल हुए हैं या नहीं, इसके लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर बुमराह चोटिल हैं तो इसे टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है.
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 81वां ओवर जसप्रीत बुमराह लेकर आए. उन्होंने शुरुआती 2 गेंद अच्छी डाली, लेकिन फिर तीसरे गेंद पर ट्रेविस हेड ने चौका जड़ दिया. इसी के ठीक बाद बुमराह नीचे गिर गए. वे अपना पैर पकड़कर दर्द की वजह से परेशान दिखे. इसी बीच फिजो मैदान पर आ गए. हालांकि इसके बाद बुमराह उठ खड़े हुए और बॉलिंग भी करने लगे.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
Jasprit Bumrah की चोट गंभीर नहीं लगी. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन अगर बुमराह चोटिल होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके. उन्होंने 23 ओवरों में 61 रन देकर 5 मेडन ओवर निकाले.
भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में प्रदर्शन
भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने दमदार शतक जड़ा. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए. हेड की इस पारी में 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं लाबुशेन ने 64 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया कारनामा
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'केएल राहुल के साथ भी...' जागा विराट कोहली के अंदर का कप्तान, अंपायर से भिड़े, देखेंं Video