IND vs AUS: 'केएल राहुल के साथ भी' जागा विराट कोहली के अंदर का कप्तान, अंपायर से भिड़े, देखेंं Video

IND vs AUS: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली कप्तान विराट कोहली जैसे नजर आ रहे हैं. वे न सिर्फ फिल्ड प्लेसमेंट कर रहे हैं बल्कि अंपायर्स के साथ बहस भी कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli (Image- Social)

Virat Kohli IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम की फिल्डिंग के दौरान ऐसा महसूस हो रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. विराट फिल्ड सेटिंग कर रहे हैं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. लेकिन मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी जब सही में लगा की कप्तान विराट ही हैं. विराट अंपायर के साथ उलझते नजर आए जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisment

अंपायर से भिड़े विराट 

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 58 वें ओवर में आर अश्विन की गेंद मिशेल मार्श के पैड पर लगी और फिर बैट पर लगी. भारतीय टीम ने आउट के लिए अपील की. अंपायर ने पहले बैट लगने का हवाला देकर आउट नहीं दिया. फिर कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया. थर्ड अंपायर ने भी कुछ स्पष्ट न होने की स्थिति में बल्लेबाज के पक्ष में निर्णय दिया. इस पर विराट अंपायर के पास गए और कहा कि ऐसा ही पर्थ में राहुल के साथ भी हुआ था. फिर उसे आउट क्यों दिया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में विराट की अंपायर से बातचीत स्पष्ट रुप से सुनी जा सकती है.

ट्रेविस हेड का शतक, लाबुशेन का अर्धशतक

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया को मजबूत करने में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन का अहम योगदान रहा. हेड ने 141 गेंद में 4 छक्के और 17 चौके लगाते हुए 140 रन की पारी खेली. टेस्ट में उनका ये 8 वां शतक था. वहीं लाबुशेन ने 64 रन बनाए. 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

दूसरे दिन दूसरे सेशन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 332 रन बना लिए हैं. स्टॉर्क 18 रन पर नाबाद हैं. जसप्रीत बुमराह ने 4, सिराज ने 2 और नीतिश रेड्डी, आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPl 2025: विराट कोहली और RCB को हुआ बड़ा नुकसान, इस स्टार खिलाड़ी ने कहा अलविदा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 2 भारतीय और 3 विदेशी, RCB को पहला खिताब दिलाएंगे ये 5 खिलाड़ी, 2 अपनी पुरानी टीमों को बना चुके हैं चैंपियन

 

cricket news in hindi Virat Kohli ind-vs-aus
      
Advertisment