England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टेस्ट में 5 लाख रन बनाकर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस वक्त 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेले जा रहा है. इसी दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पांच लाख रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लैंड टेस्ट में 5 लाख रन बनाने वाली पहली टीम बनी.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि इंग्लैंड 5 लाख टेस्ट रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड ने यह कमाल किया.
ऐसे इंग्लैंड ने बनाए पांच लाख रन
इंग्लैंड ने 1082 टेस्ट मुकाबले खेलकर इस कीर्तिमान को हासिल किया है. इस दौरान इंग्लैंड ने 18,900 पारियों में बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 929 शतक का भी रिकॉर्ड है. इंग्लिश टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाने में 717 क्रिकेटर्स ने मदद की.
सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने की के मामले में इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट में 428,000 रन बना चुकी है. जबकि टीम इंडिया 278751 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है. टीम इंडिया ने 586 टेस्ट में यह रन बनाए हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम
इंग्लैंड- 500126 रन
ऑस्ट्रेलिया- 428,000 रन
भारत- 278751 रन.
जो रूट ने बनाए हैं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन
वहीं जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने अब तक 151 मैचों की 276 पारियों में 51.00 की औसत से 12853 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 35 शतक और 65 अर्धशतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड का शतक, बुमराह और सिराज ने चटकाए 4-4 विकेट, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली 157 रन की बढ़त
यह भी पढ़ें: