Mumbai Indians: 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस का पिछले 2 सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 में किसी तरह प्लेऑफ में पहुंची एमआई 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आखिरी स्थान पर रही थी. ये सब वो खिलाड़ी कुर्सी पर बैठ के देख रहा था जो दूसरी टी 20 लीग में गेंदबाजों के लिए खौफ बना हुआ है लेकिन IPL से एमआई ने संन्यास दिलवा दिया है.
इस खिलाड़ी को टीम ने दिलवाया संन्यास
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले अपनी टीम के दिग्गज ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड को संन्यास दिलवा दिया था. एमआई ने पोलार्ड को तब शायद बतौर खिलाड़ी चूका हुआ मान लिया था और उन्हें संन्यास के बाद टीम का बैटिंग कोच नियुक्त कर दिया था जबकि पोलार्ड अभी भी दुनिया की अधिकांश टी 20 लीग में खेलते हैं और गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होते हैं.
इस खिलाड़ी की वजह से MI ने लिया था निर्णय
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया से विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को शामिल किया था. टीम को लगा की डेविड पोलार्ड की कमी पूरी कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डेविड पोलार्ड की तरह टीम को अपना योगदान नहीं दे सके और एमआई का प्रदर्शन सभी के सामने है.
टीम की सफलता में बड़ी भूमिका
किरोन पोलार्ड की मुंबई इंडियंस को IPL में मिली बड़ी सफलता में अहम योगदान रहा है. पोलार्ड 2010 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और 2022 तक बतौर खिलाड़ी खेले. इस दौरान मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. इस दौरान 189 मैच में 16 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 3412 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 147.32 रहा. बतौर बल्लेबाज पोलार्ड ने एमआई को ऐसे ऐसे मैच जीताए हैं जो टीम की पहुंच से दूर जा चुके थे.वहीं इस खिलाड़ी ने 69 विकेट भी लिए हैं. पोलार्ड का रिप्लेसेमेंट अबतक एमआई को नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: अब भी कप्तानी के खुमार में बाबज आजम, 'छोटा डॉन' को दिया धक्का, यूं गुस्से में आए नजर
ये भी पढ़ें- IPL Records: 3 कप्तान जिनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल में मिली सबसे ज्यादा जीत, एक की कप्तानी में खेला फाइनल
ये भी पढ़ें- Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग