/newsnation/media/media_files/2025/01/17/L2j80sg8SDwjcbPO3XxL.jpg)
Babar Azam: उड़ा डाला, बाबर आजम का विकेट लेते ही बेकाबू हुआ गेंदबाज, सेलिब्रेशन देख आप भी रह जाएंगे दंग (Image- Social Media)
Babar Azam: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही है. कप्तान शान मसूद और बाबर आजम सहित 4 बड़े विकेट पाक टीम ने 46 के स्कोर पर खो दिए. बाबर आजम का विकेट लेने के बाद गेंदबाज का सेलिब्रेशन देखने लायक था.
गेंदबाज का सेलिब्रेशन चर्चा में
बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. उनके पास साउथ अफ्रीका में मिली अच्छी फॉर्म को जारी रखने का पूरा मौका था लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. 20 गेंद का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर वे आउट हो गए. जायडेन सिल्स की गेंद पर उनका कैच तेवलिन इमलाच ने लपका. बाबर का विकेट लेन के बाद जायडेन का सेलिब्रेशन देखने लायक था. वे दोनों हाथ उठाकर जैसे डांस कर रहे थे.
Jayden Seales after taking the wicket of Babar Azam
— Johns (@JohnyBravo183) January 17, 2025
G mein 🏹 maarna ise kehte he 🤣 pic.twitter.com/RiwSxQXWjX
सिल्स की शानदार गेंदबाजी
जायडन ने शानदार गेंदबाजी की है. 23 साल के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान को शुरुआती झटके देकर उनके बड़े स्कोर करने मंसूबे को झटका दिया है. खबर लिखे जाने तक जायडन ने 9 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. उनकी विकेट में बाबर आजम के अलावा मोहम्मद हुरैरा और कामरान गुलाम का नाम शामिल है.
खराब स्थिति में पाकिस्तान
मुल्तान की स्पिन पिच पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. पहले दिन टी तक पाकिस्तान ने 86 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. बता दें कि पहले दिन का खेल घने कोहरे की वजह से बुरी तरह से प्रभावित रहा था.
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, आयुष बडोनी के अंडर खेलते आएंगे नजर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है DC, जल्द हो सकता है ऐलान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK से PBKS तक... आईपीएल 2025 के लिए तय हुए इन 6 टीमों के कप्तान