Rishabh Pant: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज की शुरुआत 23 जनवरी से होने वाली है, जिसमें इस बार कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है की ऋषभ पंत को दिल्ली की घरेलू टीम की ओर से कप्तानी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस जिम्मेदारी को लेने से मना कर दिया और अब वह युवा क्रिकेटर की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
DDCA ने दिया था Rishabh Pant का ऑफर
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अपकमिंग रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते नजर आने वाले हैं, लेकिन फैंस के मन में सवाल था की क्या वह टीम की कमान भी संभालेंगे. इस बीच इस मामले पर ताजा अपडेट सामने आई है.
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि, DDCA ने पंत को कप्तानी करने का ऑफर दिया था, लेकिन वह टीम के कॉम्बिनेशन को प्रभावित नहीं करना चाहते थे और उन्हें लगा कि ये अनफेयर होगा क्योंकि आयुष बदोनी पहले ही इस सीजन में कप्तानी कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने डीडीसीए को यह बात बताई और कप्तानी से बाहर होने का फैसला किया, ताकि आयुष कप्तान बने रह सकें.
विराट कोहली रणजी में खेलेंगे या नहीं?
ऋषभ पंत के अलावा खबरें हैं की विराट कोहली को भी रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. लेकिन ताजा अपडेट की मानें, तो विराट घरेलू क्रिकेट में शायद ही खेलते नजर आएं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की कोहली की गर्दन में कुछ चोट है, जिसकी वजह से वह अपकमिंग रणजी मैचों को मिस कर सकते हैं.
दिल्ली की संभावित टीम
विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, जोंटी सिद्धू, मनी ग्रेवाल, शिवम शर्मा, वैभव कांडपाल ,हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, मयंक गुसाईं,प्रिंस यादव, आयुष सिंह, राहुल डागर, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, भगवान सिंह, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष डोएजा, विकास सोलंकी, अर्पित राणा, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है DC, जल्द हो सकता है ऐलान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को हो सकता है 6.50 करोड़ का नुकसान, स्टार खिलाड़ी हो गया है चोटिल